दरभंगा | आयुक्त दरभंगा प्रमंडल कौशल किशोर के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन), दरभंगा द्वारा बताया गया कि 07 व 08 अक्टूबर 2025 को जिला स्तर पर दायर नीलाम पत्र वादों का मिलान प्रेक्षागृह, दरभंगा में किया जाएगा।
बैंकों व पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य
इस कैम्प में बैंकों के पदाधिकारी, सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी के कार्यालय के पेशकार एवं ऑपरेटर अचूक रूप से पूर्ण तैयारी के साथ भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।
प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की समयसीमा
कैम्प के दिन ही संध्या 4:00 बजे अपराह्न तक समेकित प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में तैयार कर जिला स्तर पर अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी के हस्ताक्षर सहित आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
छुटियां रद्द , अवकाश पर प्रतिबंध
निर्धारित तिथि को कोई भी नीलाम पत्र पदाधिकारी अवकाश पर नहीं रहेंगे।यदि कोई पदाधिकारी पूर्व से अवकाश पर है तो उस तिथि का अवकाश रद्द माना जाएगा।
केवल अत्यावश्यक परिस्थिति में ही आयुक्त महोदय, दरभंगा प्रमंडल से अवकाश स्वीकृत कराना सुनिश्चित किया जाएगा।