जाले, दरभंगा | मुरैठा पंचायत के वार्ड संख्या पाँच निवासी सगुनी चौपाल की पत्नी इन्दु देवी ने अपने जेठ स्व. नुनू चौपाल का पुत्र झरी चौपाल पर शराब के नशे में गालीगलौज करने का आरोप लगाया है।
घर के सामने गाली देने का आरोप
इन्दु देवी ने थाना पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि झरी चौपाल शराब के नशे में उसके घर के सामने खड़ा होकर गाली दे रहा था।
जब उसने उसे ऐसा करने से मना किया, तो वह बौखला गया और उसे ही गाली देने लगा।
डायल 112 से दी गई सूचना, पुलिस ने किया गिरफ्तार
इन्दु देवी ने बताया कि उन्होंने दूरभाष के माध्यम से डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और झरी चौपाल को हिरासत में ले लिया।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया
मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शराबी झरी चौपाल को पुलिस अभिरक्षा में दरभंगा न्यायालय भेज दिया गया है।