सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा | बहेड़ा थाना क्षेत्र इन दिनों चोरों के लिए सेफ जोन बन गया है। बीते एक महीने में एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन अब तक पुलिस एक भी बाइक बरामद नहीं कर पाई है।
Darbhanga में 6 लाख के गहने और 3 मोबाइल सेट ‘चंपत’
बीती रात थाना क्षेत्र के जरिसों गांव में चोरों ने विजय झा के घर से छह लाख रुपए मूल्य से अधिक के आभूषण, तीन मोबाइल फोन और दो हजार नगद चोरी कर लिए।
पीड़ित विजय झा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया —
“अज्ञात चोरों ने मेरे घर से तीन मोबाइल सेट, दो जोड़ी सोने के टॉप्स (कीमत करीब दो लाख), नाक का बुटा (कीमत ₹75 हजार), एक मांग टीका (₹1 लाख), तीन सोने की चेन (30 ग्राम, कीमत ₹3 लाख) और ₹2000 नगद चोरी कर लिया”
बहेड़ा थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया –
“घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।”
हालांकि स्थानीय लोगों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर गहरी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्ती व्यवस्था कमजोर होने के कारण चोर बेखौफ हो गए हैं।
बीते एक महीने में एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन अब तक पुलिस एक भी बाइक बरामद नहीं कर पाई है।
ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
लगातार चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोग दहशत और असंतोष में हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।