मनोज कुमार झा, अलीनगर | आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए तैनात CISF जवानों के स्वास्थ्य की जांच हेतु अलीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से
सोमवार को एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उर्दू विद्यालय परिसर में लगाया गया, जहां CISF के जवान 5 अक्टूबर से कैंप कर रहे हैं।
92 जवानों और अधिकारियों की हुई मेडिकल जांच
स्वास्थ्य शिविर में कुल 92 CISF जवानों और अधिकारियों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिन जवानों में किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या पाई गई, उन्हें आवश्यक दवाइयां और चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया।
इन जांचों की हुई व्यवस्था
शिविर में कई महत्वपूर्ण मेडिकल जांच की गईं —
CBC (Complete Blood Count)
HIV टेस्ट
ब्लड शुगर (रैंडम)
हेपेटाइटिस-B और C टेस्ट
ब्लड ग्रुप की जांच
इन जांचों का उद्देश्य चुनाव ड्यूटी के दौरान जवानों की सेहत को बेहतर बनाए रखना और आपात स्थिति में त्वरित स्वास्थ्य सहायता सुनिश्चित करना था।
टीम में रहे ये स्वास्थ्यकर्मी शामिल
शिविर में कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे, जिनमें प्रमुख थे —
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिमलेश प्रकाश
डाॅ. अंजनी कुमार
फार्मासिस्ट परवेज अहमद
जीएनएम उदय सिंह और टिंकू कुमारी
एएनएम मनोरमा कुमारी
लैब टेक्नीशियन सरोज कुमार और सरोज सुमन
स्वास्थ्य प्रबंधन पदाधिकारी कौशल किशोर
शिविर में CISF इंस्पेक्टर अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।