सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की अधिसूचना जारी हुए पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक बेनीपुर और अलीनगर विधानसभा क्षेत्रों से किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।
नामांकन की अंतिम तिथि में अब केवल तीन दिन शेष हैं, लेकिन अब तक का सन्नाटा प्रशासन और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बेनीपुर सीट से सात ने कटवाई नजारत रसीद, पर दाखिल नहीं किया पर्चा
80 – बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से अब तक सात संभावित प्रत्याशी नामांकन शुल्क जमा कर नजारत रसीद प्राप्त कर चुके हैं, जबकि 81 – अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से चार प्रत्याशियों ने यह प्रक्रिया पूरी की है।
फिर भी, मंगलवार शाम तक एक भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
प्रशिक्षण में व्यस्त नाजीर, ठप रही नामांकन प्रक्रिया
मंगलवार को दोनों विधानसभा क्षेत्रों के नाजीर चुनावी प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए दरभंगा मुख्यालय चले गए थे,
जिस कारण नामांकन शुल्क जमा करने और रसीद कटवाने की प्रक्रिया ठप रही।
कई संभावित प्रत्याशी और उनके समर्थक अनुमंडल परिसर में रसीद कटवाने के लिए भटकते नजर आए।
निर्वाची पदाधिकारियों ने दी जानकारी
80 – बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी मनीष कुमार झा ने बताया,
“मंगलवार तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।”
वहीं, 81 – अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने कहा,
“चार संभावित प्रत्याशी नजारत रसीद ले चुके हैं, लेकिन अब तक नामांकन दाखिल नहीं किया गया है।”