जाले | आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र की पुलिस एवं सीएपीएफ द्वारा शराब कारोबार पर कड़ी कार्रवाई जारी है।
महिंदर साह की ‘किराना दुकान’ में मिली 244 लीटर ‘विदेशी-नेपाली’ शराब
बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर देउरा चौक स्थित महिंदर साह की किराना दुकान पर पुलिस ने छापेमारी की।
बरामद शराब:
172.425 लीटर विदेशी शराब
72 लीटर नेपाली देसी शराब
पुलिस को देख महिंदर साह अपने परिवार के साथ मौके से फरार हो गया।
एसआई दीपशिखा ने बताया –
शराब जप्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई जारी है।
जानकारी के अनुसार, 13 अक्टूबर की रात थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने महिंदर साह के पुत्र राहुल साह को 22 लीटर विदेशी शराब के साथ दबोचा था। महिंदर साह एक दिन पूर्व ही गिरफ्तार हुआ था।