

जाले | मतदाता सूची की अव्यवस्था से घटा मतदान प्रतिशत, रतनपुर में सिर्फ 60.1% लोगों ने किया मतदान…रतनपुर मतदान केन्द्र पर 1080 मतदाता, मात्र 650 ने किया मतदान…देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार जाले प्रखंड के रतनपुर मध्य विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र संख्या 242 पर इस बार कुल 1080 मतदाता पंजीकृत थे।
इनमें 492 महिला और 588 पुरुष मतदाता शामिल थे। हालांकि 06 नवंबर को हुए मतदान में मात्र 650 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो कि 60.1 प्रतिशत मतदान के बराबर है।
इसमें 334 महिलाएं और 316 पुरुष शामिल रहे।
मतदाता सूची की अव्यवस्था से ग्रामीणों में नाराजगी
ग्रामीणों का कहना है कि मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम बेतरतीब ढंग से शामिल किए गए हैं।
इस वजह से कई मतदाता अपने मतदान केन्द्र तक नहीं पहुंच पाए।
कई लोग अपने नाम की तलाश में दूसरे मतदान केन्द्रों पर गए, परंतु सूची में नाम न मिलने से मतदान से वंचित रह गए।
शहरों में मजदूरी करने वाले मतदाताओं पर पड़ा असर
शहरों और दूसरे राज्यों में मजदूरी करने वाले अतिपिछड़े और अनुसूचित जाति के मतदाता गांव लौटने पर अपने पड़ोसी के मतदान केन्द्र पर जाकर नाम खोजते रहे।
नहीं मिलने पर उन्होंने मतदान का प्रयास भी नहीं किया। छठ पर्व के चलते भी 30 प्रतिशत युवा मतदाता मतदान से वंचित रह गए।
“सूची में छिटपुट नाम जोड़ने से पहचान मुश्किल”
ग्रामीण अरुण कुमार ठाकुर उर्फ अरुण बाबाजी ने बताया कि
“एक मतदान केन्द्र पर एक ही क्षेत्र के मतदाताओं के नाम शामिल करने के बजाय छिटपुट नाम जोड़े गए हैं। इससे पहचान में कठिनाई होती है और खासकर शहरों में रहने वाले युवाओं के नाम पहचानना मुश्किल हो जाता है।”
उन्होंने बताया कि इस मतदाता सूची में
5 मतदाता मृत पाए गए,
3 विवाहित लड़कियों के नाम अब भी सूची में हैं,
4 वृद्ध मतदाता स्वास्थ्य कारणों से मतदान केन्द्र तक नहीं पहुंच सके,
जबकि 3 मतदाता पुलिस व सेना में पदस्थ होने के कारण मतदान से वंचित रह गए।
सवारी की कमी से भी घटा मतदान प्रतिशत
दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और नेपाल में रहने वाले लगभग 15 प्रतिशत मतदाता सवारी की अनुपलब्धता के कारण मतदान केन्द्र तक नहीं पहुंच पाए।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि क्षेत्रवार नामों को एकसाथ रखा गया होता, तो मतदान का प्रतिशत और अधिक होता।
ग्रामीणों ने चुनाव आयोग से अपील की
ग्रामीण अरुण कुमार ठाकुर, निशांत कुमार, अमित कुमार सहित दर्जनों युवाओं ने
चुनाव आयोग से मांग की है कि
“आगामी चुनावों में सभी पंचायतों की मतदाता सूची क्षेत्रवार (Area-wise) तैयार की जाए,
ताकि मतदाताओं को अपने केन्द्र तक पहुंचने और मतदान करने में सुविधा हो।”








