

जाले | जाले प्रखंड के रेवढ़ा गांव में पुस्तैनी जमीन को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान एक भाई ने दूसरे पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया।
विवाद के बावजूद जारी था निर्माण कार्य
पीड़ित रविन्द्र कुमार मंडल, जो स्व. रामदेव मंडल का पुत्र और सेना का जवान बताया जाता है, ने थाने में आवेदन देकर बताया कि एसडीओ कोर्ट द्वारा धारा 144 लगाने के बावजूद उसका भाई राकेश कुमार मंडल, उसकी पत्नी संगीता देवी और पुत्र रितिक कुमार विवादित जमीन पर पीलर ढलाई कर निर्माण कार्य कर रहे थे।
वीडियो बना रहे सैनिक पर तलवार से वार
रविन्द्र ने बताया कि जब वह निर्माण कार्य का वीडियो बना रहा था, तभी उसके भाई और परिवार के सदस्यों ने गाली-गलौज करते हुए तलवार से हमला कर दिया।
हमले में उसका हाथ और कमर बुरी तरह जख्मी हो गया। आरोप है कि हमलावरों ने उसके गले से सोने की चेन और जेब से ₹5,000 नकद भी छीन लिया।
पहले भी हो चुका है विवाद
पीड़ित ने बताया कि एक वर्ष पूर्व भी इसी जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर ग्रामीण स्तर पर पंचायत की गई थी, लेकिन आरोपितों ने पंचायत के फैसले को नहीं माना।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घायल को जाले सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी एसआई शिवजी कुमार सिंह को सौंप दी गई है।








