back to top
12 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga Election: DM कौशल कुमार का बड़ा फैसला —14 नवंबर को इन चीज़ों पर रोक, जानिए

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा | जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दण्डाधिकारी कौशल कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतगणना की तिथि 14 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।

दरभंगा जिला के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों — कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी और जाले की मतगणना कृषि उत्पादन केंद्र, बाजार समिति, शिवधारा परिसर स्थित मतगणना स्थल (बज्रगृह) में सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

डीएम ने जारी की सख्त निषेधाज्ञा

स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना संपन्न कराने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला दण्डाधिकारी कौशल कुमार (भा.प्र.से.) ने बीएनएस की धारा 163 के अंतर्गत शक्तियों का प्रयोग करते हुए मतगणना स्थल और आसपास के क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू की है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Election: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती, जानिए क्या है व्यवस्था

निषेधाज्ञा के प्रमुख बिंदु

  1. मतगणना दिवस (14 नवम्बर 2025) को सुबह 6 बजे से मतगणना समाप्त होने तक
    कृषि उत्पादन बाजार समिति, शिवधारा परिसर के 200 गज के दायरे में अनावश्यक भीड़ या मजमा नहीं लगाया जाएगा।

  2. किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, हथियार, लाठी, चाकू, गड़ासा, विस्फोटक पदार्थ या आग्नेयास्त्र रखने व लाने पर प्रतिबंध।

  3. अनधिकृत व्यक्ति मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल, कैमरा, वायरलेस या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

  4. मतगणना केंद्र के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) बजाना पूरी तरह वर्जित रहेगा।

  5. सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति (जेड या वाई श्रेणी) मतगणना अभिकर्ता नहीं बन सकते।

  6. मतगणना परिणाम के बाद विजय जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

  7. प्राधिकृत वाहनों को छोड़कर किसी भी वाहन को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

  8. कोई भी व्यक्ति मतगणना से संबंधित कागजात या जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Election 2025: 14 नवंबर को शिवधारा बाजार समिति में होगी 10 सीटों की काउंटिंग, DM-SSP ने जारी किया संयुक्त आदेश; NH-57 पर ट्रैफिक बंद

अपवाद के रूप में शिथिलता

यह निषेधाज्ञा निम्नलिखित श्रेणियों पर लागू नहीं होगी —

  1. शासकीय कार्य में लगे दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, मतगणना कर्मी

  2. चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थी (सांसद, विधायक, विधान पार्षद) जो मतगणना केंद्र में रहना आवश्यक है,
    उन्हें अनुमति होगी, परंतु उनके सुरक्षाकर्मी (हथियार सहित) अंदर नहीं जा सकेंगे।

  3. आपदा एवं आपात सेवाओं में लगे वाहन

  4. शासकीय दायित्व पर नियुक्त पुलिसकर्मी अपने शस्त्र रख सकते हैं।

  5. सिख धर्मावलंबियों को कृपाण धारण करने की अनुमति रहेगी।

यह भी पढ़ें:  मशीन और मजदूर दोनों नदारद... Darbhanga में त्राहिमाम— बारिश और बाजार दोनों से पिस रहे किसान

सख्त निर्देश और दंड का प्रावधान

डीएम ने नगर, विश्वविद्यालय, मब्बी ओपी, गश्ती दल के दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि —

“किसी भी व्यक्ति द्वारा आदेश का उल्लंघन करने पर बीएनएस की धारा 223 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मतगणना केंद्र और आसपास का पूरा क्षेत्र उच्च सुरक्षा निगरानी में रहेगा,
और केवल प्राधिकृत व्यक्तियों को पहचान पत्र के साथ प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga’s Jalley CHC Major Milestone — एक दिन में 25 महिलाओं का सफल Sterilization; जल्द शुरू होगी सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा

जाले |जाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बुधवार को आयोजित परिवार कल्याण शिविर के...

Darbhanga में 19 वर्षीय अपहृत युवती बरामद, मुंह पर ओढ़नी बांधकर किया था Kidnap; 5 नामजद की तलाश में पुलिस

जाले | थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत 19 वर्षीय युवती को पुलिस...

Major Road Accident in Darbhanga — भाभी को मायके छोड़कर लौट रहे युवक की मौत

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर | बहेड़ा–सकरी मुख्य मार्ग पर हावीभौआड़ गांव के पास बुधवार...

Darbhanga के जाले में बिजली का झटका लगने से कर्मी झुलसा, DMCH रेफर

Darbhanga के जाले में बिजली का झटका लगने से कर्मी झुलसा, DMCH रेफर...जाले- रतनपुर...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें