

Darbhanga के जाले में बिजली का झटका लगने से कर्मी झुलसा, DMCH रेफर…जाले- रतनपुर एग्रीकल्चर फीडर में कार्यरत विद्युत आपूर्ति शाखा सनहपुर के मानव बल परीक्षण सहनी बुधवार को स्पर्शाघात (Electric Shock) का शिकार हो गए।
मरम्मत के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार परीक्षण सहनी एग्रीकल्चर फीडर में शटडाउन लेकर मरम्मत का कार्य कर रहे थे।
इसी दौरान जाले फीडर का 11 केबीए का जर्जर संचरण तार रतनपुर एग्रीकल्चर फीडर से सट गया, जिससे तेज विद्युत धारा प्रवाहित हो गई और सहनी गंभीर रूप से झुलस गए।
इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर
घटना के तुरंत बाद उन्हें सिंहवाड़ा सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया।
विभाग ने दिलाया मदद का आश्वासन
सनहपुर के जेई राम रतन कुमार ने बताया कि —
“घायल मानव बल परीक्षण सहनी को हर संभव सहायता दी जाएगी। विभाग उनकी चिकित्सा में पूरा सहयोग करेगा।”
स्थानीय लोगों ने बताया कि फीडर के जर्जर तारों के कारण ऐसे हादसे अक्सर होते रहते हैं, जिन्हें लेकर विद्युत विभाग से कई बार शिकायत की जा चुकी है।
ग्रामीणों ने विभाग से फीडर लाइन की तत्काल मरम्मत की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।






