back to top
27 नवम्बर, 2025

पटना में खौफनाक हादसा: निर्माणाधीन मैदान में गिरा लोहे का विशाल गेट, आंध्र प्रदेश के इंजीनियर की दर्दनाक मौत

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

पटना न्यूज: बिहार की राजधानी पटना में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते बुधवार (26 नवंबर, 2025) की तड़के सुबह कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से सटे रेनबो मैदान में लोहे का एक विशाल गेट गिर गया, जिसकी चपेट में आकर आंध्र प्रदेश के एक इंजीनियर सह ठेकेदार, सज्जा मूर्ति (करीब 52 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना एक अनसुलझी पहेली बन गई है, जिसमें समय पर मदद नहीं मिल पाने के कारण एक जिंदगी असमय काल का ग्रास बन गई।

- Advertisement - Advertisement

निर्माण कार्य के लिए आए थे सज्जा मूर्ति

मिली जानकारी के अनुसार, रेनबो मैदान में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए सज्जा मूर्ति पिछले करीब एक महीने से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बॉयज हॉस्टल में रह रहे थे। बुधवार की अल सुबह लगभग 3:30 से 4:00 बजे के बीच यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। बताया जाता है कि तड़के सुबह गिट्टी से लदा एक ट्रक मैदान पर आया था। ट्रक से गिट्टी उतारने के बाद चालक वहां से चला गया। इसके बाद सज्जा मूर्ति गेट में ताला लगाने के लिए गए।

- Advertisement - Advertisement
यह भी पढ़ें:  बिहार में 'एक' विधायक पर टिकी सरकार? NDA पर BSP का गंभीर आरोप, 'हमारे इकलौते MLA को तोड़ने की कोशिश'

जैसे ही वह ताला लगाकर हटे, गेट का एक हिस्सा अचानक उनके ऊपर आ गिरा। इस भयावह हादसे में सज्जा मूर्ति बुरी तरह दब गए और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। चूंकि यह घटना देर रात/तड़के सुबह हुई, इसलिए किसी ने भी उन्हें तुरंत गिरते हुए नहीं देखा, जिससे बचाव कार्य में देरी हुई और उनकी जान नहीं बच सकी।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  रोसड़ा नगर परिषद में बड़ी कार्रवाई: कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों से करोड़ों की नकदी-जेवर बरामद, मचा हड़कंप

सुबह चला हादसे का पता, सीसीटीवी में कैद घटना

इस हादसे का पता सुबह उस वक्त चला, जब स्थानीय लोग टहलने के लिए निकले। मैदान के पिछले हिस्से में स्थित गिरे हुए गेट के नीचे एक व्यक्ति को दबा देख उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने इंजीनियर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उनके परिजनों को इस दुखद घटना की जानकारी दी।

घटनास्थल के सामने स्थित एक घर के मालिक रविशंकर सिंह ने बताया कि उन्होंने सुबह गेट गिरा हुआ देखा, जिसके नीचे ठेकेदार दबे हुए थे। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई है। यह फुटेज पुलिस की जांच में महत्वपूर्ण सुराग साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें:  बिहार में बदलेगी तस्वीर: अब 'पिंक बस' की कमान संभालेंगी जीविका दीदियां, जानें सरकार का पूरा प्लान!

पहले से खराब था गेट? पुलिस जांच जारी

कंकड़बाग थानाध्यक्ष ने इस मामले में बताया कि सुबह करीब आठ बजे उन्हें घटना की सूचना मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो सज्जा मूर्ति की मौत हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि जिस लोहे के गेट के नीचे दबकर इंजीनियर की मौत हुई, वह पहले से खराब था और ठीक ढंग से लगा हुआ नहीं था। इसी खामी के कारण संभवतः यह भारी-भरकम गेट अचानक नीचे गिर गया। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

सीवान: दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से 50 लाख की लूट, फायरिंग कर भागे बदमाश, एक गिरफ्तार

सीवान न्यूज़: दिनदहाड़े गहनों की दुकान में घुसकर लाखों की लूट, फायरिंग और फिर...

13 दिनों की खामोशी के बाद तेजस्वी की दिल्ली ‘उड़ान’, समीक्षा बैठक के सवालों पर नहीं तोड़ी चुप्पी

पटना न्यूज़: 13 दिनों की लंबी खामोशी... और फिर एक हवाई यात्रा। बिहार की सियासत...

बिहार परिवहन विभाग में फर्जीवाड़ा: तीन ATS गाड़ियां सील, पटना में खुलेगा घोटाले का राज

पटना न्यूज: राजधानी पटना से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने बिहार के...

दरभंगा: नगर पुलिस अधीक्षक ने सीधे सुनी जनता की शिकायतें, मौके पर निपटाए कई मामले

दरभंगा न्यूज़: क्या आप जानते हैं कि आपके शहर के पुलिस अधिकारी हर दिन...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें