पटना न्यूज़: बिहार की राजनीति में एक बार फिर गर्मागर्मी का माहौल है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस मिला है, लेकिन RJD ने साफ कर दिया है कि वह पीछे हटने को तैयार नहीं। इस खींचतान के बीच बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन का कड़ा बयान सामने आया है, जिसने इस विवाद को और गहरा दिया है।
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को उनके 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास को खाली करने का नोटिस दिया गया है। यह मामला इन दिनों राज्य की सुर्खियों में बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक, उन्हें एक नया आवास भी आवंटित किया जा चुका है। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बुधवार (26 नवंबर) को अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि राबड़ी देवी वर्तमान आवास को खाली नहीं करेंगी। RJD के इस बयान के बाद, बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
आवास खाली करने के विवाद पर मंत्री की दो टूक
RJD के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री नितिन नबीन ने कहा, “मेरा स्पष्ट कहना है कि यदि उन्हें (राबड़ी देवी) किसी भी प्रकार की परेशानी है, तो उन्हें विधिवत विभाग को इस संबंध में लिखना चाहिए और आग्रह करना चाहिए। इसके लिए तय प्रक्रियाएं हैं। सरकार उनके आग्रह पर निश्चित रूप से आगे का निर्णय लेगी।” मंत्री नबीन ने आगे RJD की भाषा शैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह से ‘अराजक’ भाषा का प्रयोग करना उचित नहीं है।
नितिन नबीन ने RJD पर हमला जारी रखते हुए कहा, “RJD जिस संस्कार के लिए जानी जाती है, उसने उसी के अनुरूप बयान दिया है। उनका यह व्यवहार उनकी पार्टी के संस्कारों को दर्शाता है। यह उनकी उस मानसिकता को उजागर करता है, जिससे वे काम करते रहे हैं। जब हम कहते हैं कि उनके आने का मतलब ‘जंगलराज’ का लौटना है, तो यह घटना भी उनके ‘जंगलराज’ वाले व्यवहार को सीधे तौर पर साबित करती है।”
‘SIR’ पर विपक्ष के आरोपों पर मंत्री का बयान
इसी संदर्भ में, ‘SIR’ से जुड़े विपक्ष के आरोपों पर भी बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “देश के नागरिकों का देश के संसाधनों पर पूर्ण हक है। देश की लाभकारी योजनाओं पर सिर्फ देश के लोगों का ही अधिकार होगा। हम घुसपैठियों को यह हक नहीं दे सकते हैं।” उन्होंने आगे बंगाल का उदाहरण देते हुए कहा, “जो लोग बंगाल में बैठकर सोचते हैं कि हम वहां के लोगों का हक मारकर बांग्लादेशियों को देंगे, ऐसा हम कदापि नहीं कर सकते हैं।”







