पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद जाले विधानसभा क्षेत्र के लगातार तीसरी बार विधायक बने जिबेश कुमार ने गुरुवार को अपने पटना स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं, समर्थकों और स्नेहीजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा दिया गया सम्मान और विश्वास उन्हें निरंतर जनसेवा की प्रेरणा देता है।
जिबेश कुमार ने मुलाकात के दौरान मौजूद लोगों को एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं।
लगातार तीसरी बार जाले से विधायक
जिबेश कुमार जाले विधानसभा के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने लगातार तीन बार जीत दर्ज की है। इससे पहले वे बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं और संगठन में उनकी पकड़ बेहद मजबूत मानी जाती है।
उनकी सरल छवि, जनता से सीधा संवाद और संगठनात्मक सक्रियता को उनकी निरंतर जीत का आधार माना जाता है।
रोहित सिंह भी रहे मौजूद
मुलाकात के दौरान रोहित सिंह भी मौजूद रहे, जिन्हें क्षेत्र में एक कर्तव्यनिष्ठ जनसेवक और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में व्यापक पहचान मिली हुई है।
जनसेवा को बताया सर्वोपरि
जिबेश कुमार ने कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरना ही उनका पहला कर्तव्य है।
उन्होंने कहा—
“आज अपने पटना आवास पर मिले सम्मान से अभिभूत हूं। यह प्रेम, यह स्नेह मेरे लिए शक्ति है। मैं क्षेत्र के हर नागरिक के लिए समर्पित हूं।”







