यह कार्रवाई बीते देर रात को अंजाम दी गई। जाले थाना पुलिस ने नगर परिषद क्षेत्र के पीठरिया इलाके से स्व. अहमद करीम के पुत्र मोहम्मद असरफ अली और मोहम्मद फारुख के पुत्र अकरम आजाद को उनके ठिकानों से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर यह अभियान सफल रहा।
क्या था मामला और कब का था वारंट?
प्रभारी थानाध्यक्ष दीपशिखा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए मोहम्मद असरफ अली और अकरम आजाद, लगभग चार वर्ष पूर्व घटित एक मारपीट के मामले में अभियुक्त थे। घटना के बाद से ही दोनों न्याय प्रक्रिया से बचते हुए फरार चल रहे थे। दरभंगा न्यायालय द्वारा उनके विरुद्ध अजमानतीय वारंट जारी किया गया था, जिसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी।
पुलिस ने बताया कि वारंट जारी होने के बाद से ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश बनाई जा रही थी। आखिरकार, सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात घेराबंदी कर दोनों को पकड़ने में सफलता हासिल की। गिरफ्तारी के बाद, गुरुवार को दोनों अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में दरभंगा न्यायालय भेज दिया गया है, जहां मामले की सुनवाई होगी और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।



