back to top
3 जनवरी, 2024
spot_img

आम आदमी की मुसीबत…हमें अंगूठा दिखा रहे तीनों बंदर बापू के

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा में बंदरों का आंतक है। यहां तक कि एक बच्ची की मौत भी बंदर के कारण हो चुकी है बावजूद, धार्मिक आस्था के कारण कोई बंदर को मारने की सोच भी नहीं सकता। कई बार लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई। बंदरों की धरपकड़ आज तक नहीं हुई। लोग चाहते हैं कि बंदरों को पकड़ कर जंगलों में छुड़वा दिया जाए। इन दिनों एक दो नहीं, सैकड़ों की संख्या में कालोनियों में इस कदर विराजने लगे हैं कि वे अब आदमी के लिए मुसीबत बन गए हैं। यही नहीं, अब उनका व्यवहार चिड़चिड़ा भी हो गया है। कई बार तो घरों में घुसकर लोगों को लहूलुहान भी कर दे रहे हैं। बच्चे और बुजुर्ग सभी भय में है। नगर के दो दर्जन से अधिक कालोनियों में बंदरों के भय से लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है। घरों के दरवाजे-खिड़की भी बराबर बंद रखना पड़ता है। आतंकी बंदरों के कारण घर की छत पर भी निकलते समय लोगों को डंडा लेकर निकलना पड़ रहा है। बिजली के तारों पर यूं कलाबाजी करते-फिरते है कि मत पूछिए, लेकिन सांस सूखती है कालोनी के लोगों की। कहीं आपस में तार सटे तो कालोनी की बिजली गुल, फिर बिजली के लिए दौड़धूप करनी होगी। लोगों का कहना है कि बंदरों की मौजूदगी से दिक्कत नहीं है, असल परेशानी उनके गुस्सैल मिजाज को लेकर है। वे हमले के साथ ही लोगों के मांस उधेड़ ले रहे है।

सेठों का हित साध रहे हैं तीनों बंदर बापू के!
युग पर प्रवचन लाद रहे हैं तीनों बंदर बापू के!
सत्य अहिंसा फांक रहे हैं तीनों बंदर बापू के!
पूंछों से छवि आंक रहे हैं तीनों बंदर बापू के!
दल से ऊपर, दल के नीचे तीनों बंदर बापू के!
मुस्काते हैं आंखें मीचे तीनों बंदर बापू के!
हमें अंगूठा दिखा रहे हैं तीनों बंदर बापू के!
कैसी हिकमत सिखा रहे हैं तीनों बंदर बापू के!

आम आदमी की मुसीबत...हमें अंगूठा दिखा रहे तीनों बंदर बापू के

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें