जहानाबाद से बड़ी खबर
सोमवार की सुबह सड़क पर सब कुछ सामान्य था, लेकिन अगले ही पल जो हुआ उसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने पिकअप वैन को ओवरटेक कर रोका और फिर फिल्मी अंदाज में लूट की ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
फिल्मी अंदाज में दिया वारदात को अंजाम
घटना बिहार के जहानाबाद जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र की है, जहां नौरू मई गुमटी के पास सोमवार सुबह यह वारदात हुई. जानकारी के अनुसार, एक पिकअप वाहन अपने रास्ते पर जा रहा था, तभी एक स्कॉर्पियो पर सवार हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे. उन्होंने पिकअप वैन को जबरन रुकवाया. इससे पहले कि ड्राइवर कुछ समझ पाता, अपराधियों ने पिस्टल निकाल ली.
चालक ने जब गाड़ी का दरवाजा नहीं खोला तो एक अपराधी ने पिस्टल की बट से गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. इस हमले से ड्राइवर बुरी तरह सहम गया. इसके बाद बदमाशों ने गाड़ी के अंदर रखे चार लाख रुपये लूट लिए और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. यह पूरी घटना दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
लूट की इस सनसनीखेज घटना के बाद पीड़ित ड्राइवर ने तुरंत परसबिगहा थाने में इसकी सूचना दी. खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने पीड़ित ड्राइवर से घटना की पूरी जानकारी ली है और अपराधियों के हुलिए के बारे में पूछताछ की है.
पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि स्कॉर्पियो और अपराधियों की पहचान की जा सके. इस घटना ने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.








