मधुबनी न्यूज़: शहर में उत्साह का माहौल, जब 53वें जिला स्थापना दिवस सह मधुबनी महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या ने पूरे शहर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। एक तरफ मिथिला की समृद्ध परंपरा की झलक तो दूसरी तरफ आधुनिक मनोरंजन का तड़का, इस अद्भुत संगम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आखिर क्या था इस खास शाम में, जिसने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया?

02 दिसंबर 2025 को मधुबनी में 53वें जिला स्थापना दिवस सह मधुबनी महोत्सव का संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से शुरू हुआ। इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार विधान परिषद के माननीय सदस्य श्री घनश्याम ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार और उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सुमन कुमार साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मंच पर प्रतिष्ठित हस्तियों की मौजूदगी ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया।
विकास और स्वच्छता का संकल्प
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, विधान परिषद के माननीय सदस्य श्री घनश्याम ठाकुर ने मधुबनी जिले के निरंतर विकास पथ पर अग्रसर होने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास की यात्रा में बढ़ते बिहार के साथ मधुबनी भी कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। श्री ठाकुर ने इस वर्ष के जिला स्थापना दिवस के थीम “स्वच्छ मधुबनी, स्वस्थ मधुबनी” का उल्लेख करते हुए सभी नागरिकों से एकजुट होकर जिले को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बनाने का आह्वान किया। इसके पश्चात, पुलिस अधीक्षक और उप विकास आयुक्त ने भी अपने संबोधन में समस्त मधुबनी वासियों को जिला स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी और जिले के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
स्थानीय प्रतिभा से लेकर बॉलीवुड की चमक
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज मिथिला के प्रसिद्ध गायक कुंज बिहारी की मनमोहक प्रस्तुति “जय-जय भैरवि, असुर भयाउनी” से हुआ, जिसने दर्शकों को भक्तिमय कर दिया। इसके बाद, जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 के सफल प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ने मैथिली झिझियां गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्थानीय कला और संस्कृति का यह प्रदर्शन बेहद सराहा गया।
मंच पर हास्य कलाकार अभिषेक तिवारी ने अपनी हास्य-व्यंग्य की फुहारों से दर्शकों को खूब हंसाया, जिससे पूरा पंडाल ठहाकों से गूंज उठा। मोहन राठौर के सुमधुर गीतों ने भी दर्शकों को काफी प्रफुल्लित किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध गायिका जसलीन मथारू का प्रदर्शन रहा, जिन्होंने अपने नृत्य एवं संगीत से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दर्शक तालियां बजाकर लगातार उनका उत्साहवर्धन करते रहे। सांस्कृतिक संध्या का समापन स्थानीय कलाकार रानी झा की मैथिली गीतों की प्रस्तुति के साथ हुआ, जिसने मिथिला की लोक संस्कृति की मिठास को बिखेरा।
कलाकारों का सम्मान और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम के अंत में, जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सभी कलाकारों को पाग-दोपट्टा एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान कलाकारों के प्रति कृतज्ञता और उनकी प्रतिभा को पहचान देने का प्रतीक था। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें:
- पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार
- जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव
- उप विकास आयुक्त सुमन प्रसाद साह
- अपर समाहर्ता (आपदा) संतोष कुमार
- नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती
- एसडीएम सदर मधुबनी चंदन कुमार झा
- उपनिदेशक जनसंपर्क परिमल कुमार
इनके अतिरिक्त, अन्य पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में महिला-पुरुष दर्शक उपस्थित थे, जिन्होंने इस यादगार शाम का लुत्फ उठाया। इस आयोजन ने एक बार फिर “जन-जन का एक ही नारा, स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर मधुबनी हो हमारा” के संकल्प को मजबूत किया, जिसके लिए सभी ने मिलकर कार्य करने का प्रण लिया।









You must be logged in to post a comment.