

आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। बेनीपट्टी रिश्वतखोरी के कथित मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक बरणवाल ने बेनीपट्टी थाना के मुंशी सुरेश कुमार चौधरी को निलंबित कर दिया है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि थाना के मुंशी प्राथमिकी की कॉपी फोटोस्टेट कराने के नाम पर किसी पक्ष के लोगों से अवैध रकम की मांग कर रहे हैं। हालांकि, जानकारी के अनुसार मामला पूरी तरह से संदिग्ध है। बताया जा रहा है कि पूरे मामले की जांच हो तो काफी कुछ सामने आ सकता है। मुंशी के निलंबन की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि बीती रात ही मुंशी को सस्पेंड कर लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं सूत्रों की मानें तो मुंशी ने ही उक्त वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को पैसा देकर फाइल मंगाने को कहा था। शेष रुपए दूसरे दफादार को दे रहा था। इतने में किसी ने होशियारी कर कथित रिश्वतखोरी की वीडियो तैयार कर वायरल कर दिया। उधर, जानकारी के अनुसार रिश्वतखोरी की कथित वीडियो पुलिस अधीक्षक के पास जाते ही मामले की रिपोर्ट एसडीपीओ से लेकर कार्रवाई की। फिलहाल, मुंशी छुट्टी पर हैं। अभी तक आरोपी मुंशी का स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है।




You must be logged in to post a comment.