सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। सिंहवाड़ा में राजद संगठन विस्तार की कवायद में जुट गया है। इसके लिए जगह जगह बैठकों का लगातार आयोजन हो रहा है। सिमरी पंचायत सरकार भवन में मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष विनोद भगत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नौ दिसंबर को जाले विधानसभा क्षेत्र के काजी अहमद महाविद्यालय जाले व केवटी विधानसभा क्षेत्र में पंद्रह दिसंबर को रसूलपुर में होने वाले कर्तकर्ताओं का प्रशिक्षण सह सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा हुई।।प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सम्मेलन की तैयारी

को लेकर पंचायत स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर कार्यकर्ता व्यापक प्रचार-प्रसार में आज से ही जुट जाएं। राजद की सांगठनिक ढांचा को मजबूत करने के उद्देश्य से सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। मौके पर मुखिया विश्वनाथ उर्फ भोला पासवान,अरशद अली,अतीक अहमद,कलीमुद्दीन राही, संजय यादव,राहुल झा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।



You must be logged in to post a comment.