back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 12, 2025

Dilip Kumar Birthday Special: ले, अब तू भी कंजर हो गया…

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

हा जाता है कि जब भी हिन्दी फिल्मों में अभिनय की बात होगी, तो यही कहा जायेगा कि पहले इसे दो भागों में बांटिए। पहला भाग दिलीप कुमार से पहले और दूसरा दिलीप कुमार के बाद…। जी हां, यही सच है। वे हमारी हिंदी फिल्मों की धुरी रहे हैं और हैं। अभिनेता, संवाद लेखक कादर खान ने बातचीत के बीच कभी कहा था, दिलीप साहब अभिनय की पाठशाला हैं। उनकी दस फिल्मों को रट कर कोई भी आदमी अभिनेता बन सकता है। इसी तरह महान सत्यजीत रे ने उन्हें मेथोडिक एक्टर कहा था। यानी सब कुछ नपा तुला…। यूसुफ खान यानी दिलीप कुमार का आज (11 दिसम्बर) जन्मदिन है। पढ़िए उनसे जुड़ी रोचक बातें एक किस्से का जरिए…

- Advertisement - Advertisement

पिता के व्यवसाय में घाटा हो जाने के कारण यूसुफ खान को कॉलेज की पढ़ाई अधूरी छोड़नी पड़ी। उन्होंने पुणे के फौजी कैंटीन में मामूली नौकरी कर ली। चूंकि अंग्रेजी आती थी इसलिए वे ब्रिटिश सैनिकों में घुलमिल गए और उनके साथ फुटबॉल भी खेलने लगे। वे बहुत खुशनुमा दिन थे। वे कमा रहे थे और घर पैसे भी भेज रहे थे। यहीं उन्हें एक महाराष्ट्रीयन लड़की से प्रेम भी हुआ, लेकिन छह महीने बाद वे पुणे से मुंबई लौट आए। यह 1943 का साल था। मुंबई में यूसुफ खान अपने पिता के व्यवसाय को फिर से शुरू करने की सोच ही रहे थे कि अब्बा ने उन्हें राय-मशविरे के लिए पारिवारिक मित्र डॉक्टर मसानी के पास भेजा।

- Advertisement - Advertisement

डॉ. मसानी को पता था कि यूसुफ की उर्दू अच्छी है और साहित्य में भी उनकी रु‍चि है, इसलिए उन्होंने उन्हें देविका रानी से मिलने की सलाह दी जो उन दिनों बॉम्बे टॉकिज का संचालन कर रही थीं। बॉम्बे टॉकिज उन दिनों प्रसिद्ध फिल्म निर्माण संस्था थी। डॉ. मसानी देविका रानी के भी पारिवारिक चिकित्सक थे। यूसुफ खान ने देविका रानी से भेंट की और लेखक के रूप में कंपनी में रखने का अनुरोध किया, लेकिन यूसुफ की शक्ल को देखकर उन्होंने उन्हें 1250 रुपए प्रतिमाह पर अभिनेता के रूप में नियुक्ति कर ली। देविका रानी की कम्पनी के अहम लोगों ने राय मशवरा कर यूसुफ को अपना फिल्मी नाम दिलीप कुमार रखने की सलाह दी, जिसे उन्होंने कुबूल कर ली।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  Kaimur News: मोहनिया अलायंस ने 100 रनों से रामगढ़ रॉयल्स को रौंदा, चैंपियन लीग में धमाकेदार जीत

उस जमाने में 1250 रुपए की रकम बहुत बड़ी होती थी। जब उन्होंने घर आकर यह बताया कि मुझे नौकरी मिल गयी है और मेरा वेतन 1250 रुपए तय हुआ है, तो घर के सदस्यों को उनकी बातों का यकीन नहीं हुआ। वो कहने लगे कि तुमने गलत सुन लिया है और तुम्हें 1250 रुपए साल भर के लिए मिलेंगे, क्योंकि तब राजकपूर का वेतन 175 रुपए प्रतिमाह हुआ करता था।

यूसुफ खान यानी दिलीप कुमार को भी एक पल के लिए यही लगा कि कहीं उनके कानों ने कुछ गलत तो नहीं सुन लिया है? वे भी जानते थे कि राजकपूर 175 रुपए माहवार की तनख्वाह पर काम करते हैं।

संशय मिटाने के लिए दिलीप साहब ने डॉ. मसानी को फोन लगाया और मन की बात बताई। डॉ. मसानी ने देविका रानी से बात की, तो देविका रानी ने कहा, उन्हें बता दीजिए कि 1250 रुपए हर महीने मिलेंगे।

देविका रानी की सफाई के बाद दिलीप कुमार के भाई-बहनों ने खुशियां मनाई, क्योंकि अब उनके बुरे दिनों के खत्म होने की शुरुआत होने जा रही थी।

यह भी पढ़ें:  सुपौल सड़क हादसा: पिकअप से बाइक की टक्कर, पत्नी की मौत, पति गंभीर

यूसुफ खान ने जब बॉम्बे टॉकिज में काम शुरू किया, तो अपने अब्बा या ग़में किसी को नहीं बताया कि मैं एक्टर बन गया हूँ। चूंकि सरवर खान फिल्मी लोगों के बारे में अच्‍छे विचार नहीं रखते थे। इसलिए जब यूसुफ खान का फिल्मी नाम दिलीप कुमार रखा गया, तो उन्होंने राहत महसूस की। उन्होंने घर में बताया कि मैं ग्लैक्सो कंपनी में काम करता हूँ। पिता ने तुरंत खुश होकर आदेश दिया कि नियमित रूप से ग्लैक्सो कंपनी के बिस्किट घर में आते रहना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि द्वितीय विश्वयुद्ध की वजह से खाद्यान्न का तब बड़ा टोटा था और इनका परिवार बड़ा था। छह भाई, पांच बहन और माता-पिता। कुल तेरह लोग, इससे दिलीप कुमार एक नई मुसीबत में फँस गए। ऐसे में कॉलेज का एक मित्र उनके काम आया, जो शहर में जहाँ भी ग्लैक्सो बिस्किट मिलता, इकठ्ठा करके दिलीप कुमार तक पहुँचा देता। वे स्टूडियो से घर लौटते समय डिब्बा कुछ इस तरह ले जाते, मानो माल सीधे फैक्ट्री से चला आ रहा है।

यह भी पढ़ें:  Sasaram News: सासाराम के नवनिर्मित ओवरब्रिज पर लगा बाजार, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था हुई बेपटरी

लेकिन यह क्या? एक दिन राजकपूर के दादा दीवान बशेशरनाथ ने भांडा फोड़ दिया, जिन्हें सरवर खान कंजर कहकर ताना मारते थे, क्योंकि उनका बेटा पृथ्वीराज नाटक और फिल्मों में काम करता था। एक दिन बशेशरनाथ फिल्म ज्वारभाटा (1944) का पोस्टर लेकर ही क्राफोर्ड मार्केट की दुकान पर पहुँच गए और उन्हें दिखाया। सरवर खान ने कहा, लगता तो यूसुफ जैसा ही है। दीवानजी ने फरमाया, लगना क्या है इसमें? यह यूसुफ ही है। अब तक तो मैं ही कंजर था, अब तू भी कंजर हो गया…।

दिलीप कुमार के पिता इस बात को लेकर उनसे कुछ वर्षों तक नाराज रहे। कुछ फिल्में करने के बाद जब दिलीप कुमार की फिल्म शहीद (1948) रिलीज हुई, तब बहुत कहने के बाद अब्बा हुज़ूर परिवार के साथ फिल्म देखने के लिए राज़ी हुए। फिल्म शहीद उन्हें पसंद आई। फिल्म का अंत देखकर उनकी आँखों में आँसू आ गए थे। घर आकर उन्होंने यूसुफ खान से कहा, आगे से अंत में मौत वाली फिल्में मत करना।

इत्तफाक देखिए कि दिलीप कुमार ने ‍फिल्मों में ‍जितने भी ऐसे रोल किये, जिनमें उनकी अंत में मृत्यु हो जाती है, सभी लोगों द्वारा खूब पसंद किए गए। ऐसे रोल उन्होंने जितनी फिल्मों में किये हैं, उतने किसी अन्य भारतीय अभिनेता ने नहीं किए। साथ ही दुखांत भूमिकाएं भी। वे हिन्दी सिनेमा के ट्रेजेडी-किंग इसीलिए कहलाये।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

हाजीपुर न्यूज: वैशाली सेंट्रल स्कूल में वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिखाया प्रतिभा का जलवा

Hajipur News: शिक्षा के आँगन में जब प्रतिभा के रंग खिलते हैं, तो भविष्य...

मोतिहारी में ‘सरकारी जमीन’ पर सख्ती: बिहार Land Records में लापरवाही पड़ी भारी, DM ने चेताया!

Bihar Land Records: मोतिहारी के जिलाधीश की कलम ने जब तेवर दिखाए, तो लापरवाही...

5 जनवरी को आ रही है महिंद्रा की नई SUV, बुकिंग जल्द होगी शुरू!

Mahindra XUV7XO: नए साल की शुरुआत के साथ ही भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक...

गोपालगंज में भीषण Bike Accident: भाई-बहन समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल, मचा हड़कंप!

Bike Accident: सड़क पर रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है,...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें