जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति के कारण सभी काम-धंधा ठप है। बावजूद, कुछ लोग सरकारी जमीन के बंटवारे को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। घटना जाले थाना क्षेत्र के मनाम खेदु गांव की है। बीते दिनों इस गांव के चौरंगी अवस्थित बिहार सरकार की गैर मजरुआ भूमि को कब्जा कर तीन लोगों के बीच उक्त भूमि के बंटवारे को लेकर तीनों के बीच खूनी संघर्ष हो गया।
घटना में स्व.अयोधि राउत के पुत्र ब्रह्देव राउत, इनके पुत्र मनोज कुमार भगत, निरोज राउत को टेंगरी, फठ्ठा,से हमला कर, तीनों पिता-पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार, बह्मदेव राउत के आवेदन पर जाले थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक ने एफआईआर दर्ज कर नामजद जगरनाथी राउत के पुत्र राकेश राउत, परमेश्वर राउत के पुत्र किशोरी राउत, किशोरी राउत के पुत्र दीपू राउत, स्व. मुन्नी राउत के पुत्र जगगरनाथी राउत के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई तेज की गई है।
उक्त सरकारी भूमि पर गृह निर्माण कार्य पर रोकते हुए स्थानीय पुलिस ने इस घटना के बाबत वादी की ओर से दर्ज प्राथमिकी आवेदन में पत्नी मालती देवी को डायन कहने व विरोध करने के कारण मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया गया है।