औरैया, देशज न्यूज। जनपद इलाहाबाद के रहने वाले लल्लू अपने परिजनों से मिलने के लिए इस तरह बेताब हो गए, उन्होंने दूरी की परवाह न करते हुए भी अपने भाड़ा ढोने वाले रिक्शे से ही यह सफर तय करना शुरू कर दिया।
रविवार को औरैया जनपद पहुंचे लल्लू ने बताया, वह 27 मार्च को दिल्ली से अपने रिक्शे से निकले थे। करीब सात दिनों में यह दूरी लगभग 400 किलोमीटर में उन्होंने औरैया पहुंचकर तय कर ली है। उन्होंने बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार का साधन नहीं मिला तो उन्होंने यह कदम उठाया और अपनों से मिलने जल्दबाजी में निकल पड़े।
भूखे, प्यासे, लल्लू जैसे ही औरैया जनपद मंडी समिति के पास पहुंचे तो उन्हें वहां जनप्रतिनिधियों की ओर से भोजन कराया गया व फल भी दिए गए। लल्लू ने बताया, वह इलाहाबाद के रहने वाले हैं। बीस साल से करीब दिल्ली में रहकर अपने परिजनों को भरण-पोषण के लिए रिक्शा चलाकर उनका पालन कर रहे हैं।
लल्लू ने बताया, लॉक डाउन में सभी व्यवस्था पूरी तरह से बंद है इसलिए उन्हें अपने परिजनों की याद आ रही है। अपनों के बीच जाने के लिए वह रिक्शे से ही दिल्ली से चल दिए। करीब सात दिनों तक सफर करने के बाद वह एक अप्रैल तक अपने परिवार के पास पहुंच जाएंगे।
--Advertisement--