मुख्य बातें
DMCH के आइसोलेशन वार्ड में चल रही पांचों लोगों की जांच
सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। सिंहवाड़ा में भी कोरोना वायरस के दस्तक की आहट से पूरा स्वास्थ्य महकमा अचानक हरकत में आ गया है। कोरोना वायरस को लेकर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विदेश से अवकाश पर आए पांच लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहवाड़ा में जांच व स्क्रीनिंग के लिए रविवार को भर्ती कराया गया।
मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ..प्रेमचंद्र प्रसाद ने स्क्रीनिंग व उपचार के साथ जांच के लिए डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है। बहरीन से आई सिमरी निवासी शाहीन नुसरत, जद्बदा से आए बस्तवाङा के सदरूल नद्दाफ, गौड़ा के मो. जिलानी को सरकारी एम्बुलेंस से दरभंगा भेजा गया है।
जांच के बाद ही पता चलेगा, कोरोना के संभावित लक्षण हैं अथवा नहीं है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. प्रसाद ने देशज टाइम्स को बताया, विदेश मंत्रालय से प्राप्त सूची के अनुसार सिंहवाड़ा के पांच लोग 18 मार्च के बाद गांव आए हैं।
इनको डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड भेजा जा रहा है। इसमें सिमरी बस्तवाड़ा व गौड़ा के एक-एक व भरवाड़ा के मोबारक हुसैन व शंकपुर निवासी हसन मोहम्मद को डीएमसीएच भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
मौके पर चिकित्सक दल के साथ बीडीओ सिद्धार्थ कुमार, सीओ सुशील कुमार उपाध्याय, थाना अध्यक्ष हरिकिशोर यादव, मुखिया शबाना अमजद, मगफेरत प्रवीण, एएनएम अनिता कुमारी सहित पूर्व मुखिया अमजद अब्बास, विधायक कैसर खान सहित अन्य मौजूद थे।
उधर, जनप्रतिनिधियों की ओर से अपने-अपने पंचायतों में बाहर से आने वालों पर विशेष नज़र रखने के लिए ध्वनि प्रचारक यंत्र से अवगत कराया जा रहा है। उधर, बस्तवाड़ा के सदरूल नद्दाफ के स्वजन ने मुखिया व डॉक्टर से लिखित आश्वासन के बाद संदिग्ध को डीएमसीएच भेजने को तैयार हुए।विदेश से सिंहवाड़ा पहुंचे 5 लोगों में कोरोना की आशंका, जांच के लिए भेजे गए DMCH