Darbhanga Crime News: अंधेरे में फेंका गया जाल, मछलियों की जगह अपराधों के साए समेट लाया। बिहार में पुलिस सक्रियता से ऐसे सायों को दबोच रही है, जिससे न्याय का उजाला फैला रहे आप पढ़ रहे हैं देशज टाइम्स बिहार का N0.1।
Darbhanga Crime News: शराब तस्करी का पुराना आरोपी शिकंजे में
जाले पुलिस ने बीते 14 जनवरी की रात रेवढ़ा पंचायत निवासी महावीर प्रसाद के पुत्र रामचंद्र प्रसाद को धर दबोचा। थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रामचंद्र प्रसाद शराब तस्करी के एक पुराने मामले में वांछित था। उसके विरुद्ध दरभंगा न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। यह गिरफ्तारी शराबबंदी बिहार में पुलिस की लगातार सक्रियता को दर्शाती है।
नशे में धुत व्यक्ति पर भी हुई कार्रवाई
एक अन्य घटनाक्रम में, गश्ती पर निकले सब-इंस्पेक्टर मिथिलेश यादव ने मुरैठा गांव में राम दयाल ठाकुर के 46 वर्षीय पुत्र रामनाथ ठाकुर को सड़क पर गाली-गलौज करते देखा। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो पाया गया कि रामनाथ ठाकुर शराब के नशे में धुत था। ब्रेथ एनालाइजर से की गई जांच में उसके शरीर में शराब की मात्रा की पुष्टि हुई।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर गुरुवार को न्यायिक प्रक्रिया के तहत दरभंगा न्यायालय भेज दिया गया। आप पढ़ रहे हैं देशज टाइम्स बिहार का N0.1। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं। देश की हर बड़ी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: https://deshajtimes.com/news/national/

