
कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स ब्यूरो। बारह सूत्री मांगों को लेकर आशा शनिवार से बेमियादी धरना पर बैठ गई हैं। राज्यव्यापी हड़ताल के समर्थन में पीएचसी सतीघाट पर पूनम देवी व विभा देवी के संयुक्त नेतृत्व में बेमियादी धरना पर बैठी आशा ने कहा कि सरकार उन्हें सरकारी सेवक घोषित करे। वहीं, सरकारी सेवक घोषित किए जाने तक दस हजार रूपए मासिक मानदेय दे। आशा को नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज में पचास फीसद सीट आरक्षित करने व प्रषिक्षण के बाद एएनएम के पद पर पदस्थापन करने सहित अन्य मांगों पर विचार करे। वहीं, मांगों के समर्थन में आशा ने जमकर नारेबाजी करते हुए मांग पत्र चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपा। आश पूनम देवी ने देशज टाइम्स को बताया कि मांगों के समर्थन में अगामी दस दिसंबर को सिविल सर्जन, ग्यारह दिसंबर को डीएम व तेरह दिसंबर को मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे।मौके पर रामदुलारी देवी, रंजू देवी, सुषमा कुमारी, गायत्री देवी, सुनैना देवी, ग्यानो देवी, मणि देवी सहित प्रखंड की सभी आशा मौजूद थीं।






You must be logged in to post a comment.