अप्रैल,27,2024
spot_img

राजो मस्जिद में एस्साम के आदर्श निकाह के गवाह बने हाजी अता करीम, ओलेमाओं ने मांगी दुआ

spot_img
spot_img
spot_img

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। राजो पंचायत में कुरान की तलावत के बीच आदर्श निकाह की सादगी से हर कोई झूम उठा। स्थानीय सईद मस्जिद में हजरत मौलाना शमसुल होदा दामत ए बरकातोहू की जेरे सदारत में मौलवी कमरूज्जमा साहब ने कुरान की तलावत के साथ आदर्श निकाह की रस्म  जैसे ही पूरी की दुल्हा-दुल्हन की सलामती की दुआ में लोगों के  हाथ उठ गए।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Benipatti News| तिसियाही उमगांव-बेनीपट्टी मुख्य सड़क पर Observers...खुली थी 24 दोहिया-चारपहिया वाहनों की डिक्की...SST Team-3 का Action...और गुजरता काफिला

स्वंय राज्य खाद्व आयोग के पूर्व चेयरमैन हाजी मो. अताकरीम सबसे पहले वर-वधु को आशीष देकर आशीर्वाद दिया। आखिर, पुत्र एमटेक इंजीनियर एस्साम करीम का निकाह था। सो, पूर्व चेयरमैन अताकरीम दुआ मांगते खुशी से छलक रहे थे। उनके योग्य पुत्र एस्साम का निकाह  बिरदीपूर निवासी मो. इनाम की पुत्री हाफीज- ए -कुरान तमकीनत शाबदा उर्फ तन्नू के साथ जो हो रहा था। निकाह की रस्म अदा होते ही सभी गणमान्य नवदंपती की खुशहाल जिंदगी की कामना करते दुआ मांगते  दिखे। वहीं, शारीरिक दूरी के बीच वर व वधु पक्ष के लोगों ने शिरकत कर नेक ख्वाहिशात पेश किया।

मौके पर मशहूर ओलमा ए दीन ने नई जोड़ी के खुशगवार जिंदगी के लिए दुआ मांगी। महफीले निकाह में हाजी शमसुल होदा, हाजी मो. रेजा करीम,ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के अध्यक्ष नजरे आलम, पूर्व उपप्रमुख एजाज अतहर, अभियंता फखरुद्दीन कमर, पूर्व जिपस नौशाद आलम, मो. आमीर, मो. आरजू,मो. लाड़ले, सलाउद्दीन, यासीर अराफात, डीपीएस के निदेशक मो. नौशाद, मो. दमङी, मो. कलाम, मो. दानू, हसनैन राही सहित अन्य ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News|Benipur News| अंटौर गांव का मरघट...रामचंद्र... "हे दैव कोन जन्मक बदला हमरा स हौ..."

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें