मई,20,2024
spot_img

शराब से जुड़े मामले की अब एएसआई स्तर के पदाधिकारी नहीं करेंगे जांच

spot_img
spot_img
spot_img
पटना,देशज न्यूज। शराब से जुड़े मामलों की जांच अब  सब इंस्पेक्टर ही करेंगे। वे ही तलाशी और जब्ती सूची भी तैयार करेंगे।  किसी भी हाल में एएसआई और इनसे नीचे के पुलिस पदाधिकारी को शराब मामले में किसी भी प्रकार का कोई केस नहीं सौंपा जाएगा।
थाना प्रभारी ने सब इंस्पेक्टर से नीचे के पुलिस पदाधिकारी को शराब मामले से जुड़े केस की जांच और कार्रवाई के लिए सौंपा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। मद्य निषेध के आईजी अमृत राज ने  गुरुवार को पटना समेत प्रदेश के सभी जिले के एसपी को यह निर्देश दिया है।

मद्य निषेध विभाग के आईजी अमृत राज  ने शराब से जुड़े कई अलग-अलग मामलों की समीक्षा  करने के बाद यह निर्देश दिया है। सूत्रों का कहना है कि उनकी जांच में पता चला कि कई मामलों में थानेदार ने एएसआई से केस की जांच करायी और तलाशी व जब्ती सूची बनवायी।

एएसआई से कराए गए काम का गलत प्रभाव भी दिखा है। कोर्ट में पुलिस केस ठहरा ही नहीं जिसके  कारण अभियुक्तों को लाभ मिल गया। साथी ही कई मामलों में सुनवाई के दौरान कोर्ट की तरफ से पुलिस को फटकार भी लगाई जा चुकी है।
इसके बाद ही आईजी मद्य निषेध ने यह फैसला लिया है। उन्होंने साफ तौर पर सभी एसएसपी व एसपी को निर्देश दिया है कि भविष्य में किसी भी एएसआई को शराब मामले  की जाँच  सौंपी गयी   तो संबंधित थानेदार के खिलाफ सख्त कानून कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें:  Bihar Weather News | 20 मई से Darbhanga, Madhubani, Samastipur में निकलेंगी छतरी, बारिश के आसार, सुहाना होगा मौसम...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें