अप्रैल,28,2024
spot_img

मिथिला विवि के वीसी प्रो.राजेश ने योग एट होम विद फैमिली में कहा,करें ज्ञान क्षमता विकसित

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को लनामिवि राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले योग एट होम विद फैमिली के तहत संबंधित विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ अपने-अपने घरों में योगाभ्यास किया। स्वस्थ रहने का संकल्प लिया।

मिथिला विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. राजेश सिंह ने कहा, कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जहां पूरा विश्व जूझ रहा है, ऐसी स्थिति में हम सबों का यह दायित्व है कि अपने घरों में सुरक्षित रह कर योगाभ्यास करें। योगाभ्यास से एकाग्रता, मानसिक शांति व शरीर स्वस्थ रहता है। अपने संदेश में उन्होंने कहा, योगाभ्यास से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को तनाव से मुक्ति मिलेगी। ज्ञान क्षमता को विकसित कर सकेंगे।

कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय ने कहा, नियमित योगाभ्यास हम सबों के लिए जरूरी है। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. आनंद प्रकाश गुप्ता व डॉ. विनोद बैठा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का आहवान किया, योगाभ्यास नियमित करें।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News | बहन की बिदाग़री में भाई की कुचलकर मौत...बहन कार में, पीछे बाइक पर था भाई, वाहन ने कुचला...,आंसू कहां थमने वाली...

योगाभ्यास कार्यक्रम में पूर्व मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार झा, एआईएच के विभागाध्यक्ष डॉ. अयोध्या नाथ झा, प्रो. नवीन कुमार अग्रवाल सहित दर्जनों विभागाध्यक्षों, संकायाध्यक्षों, शिक्षकों पदाधिकारियों व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास किया। नियमित योग का संकल्प लिया।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें