मई,4,2024
spot_img

नाजिम हत्याकांड से उबलते अस्थुआ को नहीं टूटने देने का ग्रामीणों ने लिया संकल्प, कहा हम एक हैं

spot_img
spot_img
spot_img

सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। नाजिम हत्याकांड से उबलते अस्थुआ पंचायत के बहेड़ी गांव में  शुक्रवार को शांति समिति की बैठक में आपसी प्रेम व सदभाव के साथ भाईचारे से जोड़ते थानाध्यक्ष अमित कुमार ने लोगों से आपसी संबंध को कभी टूटने नहीं देने का संकल्प दिलाया। प्राथमिक विद्यालय बहेड़ी परिसर में थानाध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में दोनों समुदायों के लोगों ने आपसी सौर्हाद्र पर जोर दिया। मुखिया संघ के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों समेत क्षेत्र के कई गणमान्य ने बैठक में गत आठ जून को नाजिम की हत्या की निंदा करते हुए  ग्रामीणों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की।

मौके पर नाजिम के पिता मो. सैदर ने हत्याकांड में गिरफ्तार मुख्य आरोपी के अलावे  कांड में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग रखते कहा, यहां के जनप्रतिनिधि तरह-तरह के अफवाह फैला रहे हैं। इससे माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है हमनें अपना बेटा खोया है मगर हम गांव की शांति  प्रिय जनता को किसी के बहकावे में नहीं आने देंगे।  हम किसी भी सूरत में आपसी भाईचारा बनाए रखेंगे।

ग्रामीणों ने एक स्वर में ऐलान किया, दोषी बचना नही चाहिए।कोई निर्दोष फंसना भी नही चाहिए। वहीं, थानाध्यक्ष श्री कुमार ने दोनों पक्ष के लोगों से गांव में सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News। Khutona News। महिला की कुचलकर मौत, 2 Bike सवारों को रौंदने वाला अग्निशमन ड्राइवर गिरफ्तार

मौके पर अहमद अली तमन्ने,मुखिया सुधीरकांत मिश्र, सुधीर चौधरी, लाल पासवान, मो. परवेज, एसआई रूदल पासवान, एएसआई दिनेश कुमार दिवाकर समेत कई लोग उपस्थित थे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें