सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड राजद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर झूठा केस में फंसाने की साजिश का पर्दाफाश होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। गुरूवार को टेकटार, हरिहरपुर पूर्वी व पश्चिम पंचायत के कार्यकर्ताओं की बैठक रेलवे स्टेशन के समीप आयोजित कर संगठन के दायित्व पर चर्चा की। पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र दास की अध्यक्षता व मुखिया प्रतिनिधि मो. चांद अंसारी के संचालन में वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों को समर्थकों के बीच रखा। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी बंगला को जबरन खाली कराने की निंदा की। प्नखंड राजद अध्यक्ष विनोद भगत ने नीतीश सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। इस दौरान पंद्रह दिसंबर को केवटी के रसुलपुर खेल मैदान में एक दिवसीय बूथ कमेटी व बीएलए प्रशिक्षण शिविर सह कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर एकजुट होने को कहा। कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी, विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ. फराज फातमी, भोला यादव, ललित यादव समेत कई राजनेता भाग लेंगे। उधर, जनसंपर्क अभियान तेज करने पर बल दिया गया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य अरशद मरगूब, मनोज पासवान, मो. वासीद,अशोक दास, विनोद सहनी, मो. कैस, जमशैद कमाली, मो. अशफाक सहित अन्य मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.