मई,4,2024
spot_img

SDRF का 27 सदस्यों का दल 4 मोटरबोट के साथ झंझारपुर व जयनगर में करेगा बाढ़ की निगरानी

spot_img
spot_img
spot_img

नौ से 14 जुलाई तक कमला नदी के किनारे सतर्क रहने की जरूरत, नेपाल के तराई इलाके में भारी वर्षापात के पूर्वानुमान, आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया अलर्ट, मधुबनी प्रशासन सतर्क 

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दस से चौदह जुलाई तक उत्तर बिहार के सभी जिले व नेपाल की तराई क्षेत्र में भीषण वर्षापात की संभावना है। वर्षापात के कारण जिले में संभावित बाढ की स्थिति से निबटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने एसडीआरएफ की एक अतिरिक्त 27 सदस्यीय दल को 4 मोटरवोट के साथ जिले में प्रतिनियुक्त किया है।

जानकारी के अनुसार, जिले में पूर्व से मधेपुर अंचल में स्थायी रूप से एसडीआरएफ का एक 40 सदस्यीय दल प्रतिनियुक्त है। संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए पटना से आ रहे इस दल को दो भागों में दो-दो मोटरवोट के साथ झंझारपुर व जयनगर अनुमंडल में प्रतिनियुक्त किया जाएगा।

ये दोनों टीम संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपना योगदान समर्पित करेंगे। जिला पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी के निदेशानुसार यथासमय राहत एवं बचाव का कार्य करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर व झंझारपुर इस टीम के लिए आवासान, वाहन ईधन के साथ, ठहराव स्थल पर बिजली-पानी, शोचालय आदि की व्यवस्था सुनिचित करेंगे।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News|Munger News| घर में शिक्षिका की हाथ-पैर बांध, गोली मारकर हत्या

ऑपरेशन के दौरान जिस अंचल में ऑपरेशन किया जाएगा वहां के अंचल अधिकारी कार्यरत टीम को भोजन, मोटरवोट में ईधन, आवश्यकतानुसार वाहन व आवासन की व्यवस्था करेंगे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें