डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम ने अपने हाथों से बांटे पॉलिथीन सीट,कोयला स्थान में सामुदायिक रसोई का किया निरीक्षण,जलवाड़ा सड़क की मरम्मत शीघ्र कराने के दिए निर्देश
दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम बुधवार को केवटी पहुंचे। यहां अंचल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते चल रहे बाढ़ राहत कार्यों व बाढ़ निरोधक कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित गांवों के निरीक्षण के दौरान ननौरा पंचायत के विस्थापितों को अपने हाथों से पॉलिथीन सीट प्रदान किया। अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा ने बताया, आज विस्थापित परिवारों के बीच लगभग 100 पॉलीथिन शीट का वितरण किया गया।डीएम डॉ.एसएम ने रसलपुर में एसडीआरएफ टीम की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में किए जा रहे भ्रमण व रेकी का भी निरीक्षण किया। उन्हें समस्या ग्रस्त लोगों को शीघ्र गंतव्य स्थान तक लाने ले-जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कोयला स्थान में चल रहे सामुदायिक किचन में जाकर बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए बन रहे दाल, चावल, आलू-सोयाबीन की सब्जी की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। असराहा में चल रहे सामुदायिक किचन का भी उन्होंने निरीक्षण किया।
जलवाड़ा में सड़क पर पानी ओवर फ्लो कर जाने के कारण कई स्थानों पर जलवाड़ा सड़क की जर्जर स्थिति को देखकर जिलाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को शीघ्र जलवाड़ा सड़क की मरम्मत करने के आदेश दिए।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी-सह- वरीय प्रभारी पदाधिकारी केवटी अंचल रवि कुमार व अंचलाधिकारी केवटी अजीत कुमार झा उपस्थित थे। (pani overfloo se tooti kewti)
You must be logged in to post a comment.