बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड के मध्य विद्यालय लदहो में कार्यरत शिक्षक व नौडेगा निवासी विंदे मुखिया के 37 वर्षीय पुत्र अशोक कुमार मुखिया का ब्रेन हैमरेज हो जाने से मौत हो गई। (biraul ke ladhho me karyat sikchak)
जानकारी देते हुए गांव के समाजसेवी हरेराम पासवान ने देशज टाइम्स को बताया, बुधवार को शिक्षक अशोक जब स्नान करने के बाद अपने रुम में लौटे तो अचानक उनके सिर में दर्द होने लगी। (biraul ke ladhho me karyat sikchak)
धीरे-धीरे शरीर टाइट होने लगा। घर के लोग उन्हें तेल आदि से मालिस करने लगे। जब-तक कुछ समझ में आता शिक्षक अशोक ने दम तोड़ दिया।(biraul ke ladhho me karyat sikchak)
उन्होंने बताया, इस घटना की सूचना बीइओ प बीडीओ को दे दी गई है। इधर, शिक्षक अशोक कुमार मुखिया की अचानक मौत हो जाने की सूचना पर मुखिया समेत उनके पति उमेश साफी, पंसस अब्दुल खालिद के अलावे मो.नुराजम, चंद्रशेखर सदा,रहमत अली,अरुण यादव,धर्मेंद्र कुमार संतोष कुमार, मो.रहमतुल्लाह, मनोज यादव सहित कई ग्रामीण अशोक के आवास पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।(biraul ke ladhho me karyat sikchak)
You must be logged in to post a comment.