दरभंगा/मुजफ्फरपुर, डीटी टीम। एनएच 57 फोरलेन ij कनहारा हरदास गांव के समीप लूटपाट की साजिश रचते तीन अपराधियों को देसी पिस्तौल, तीन कारतूस व दो बाइक के साथ पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार करते पिस्तौल समेत कारतूस बरामद किया है। इस दौरान दो अपराधी फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, बोचहां थाना को जानकारी मिली थी, कनहारा हरदास गांव के समीप कुछ अपराधी लूटपाट की साजिश रच रहे हैं। पुलिस बल ने घेराबंदी कर सबों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें बाजितपुर मझौली के अभय कुमार के पास से एक कारतूस व लोडेड देसी पिस्तौल बरामद हुई। (three criminals arrested with weapon in Bochahan nh 57)
वहीं, कनहारा हरदास गांव के शिवम कुमार व गुड्डू कुमार की जेब से एक-एक कारतूस बरामद की गई। मोहनपुर गांव के विकास कुमार व कनहारा हरदास के राजा कुमार फरार हो गया।
पुलिस ने पांचों पर सुरेश कुमार पासवान के बयान पर मामला दर्ज करते, गिरफ्तार तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।(three criminals arrested with weapon in Bochahan nh 57)