बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। भाजपा एमएलसी सुनील कुमार सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैत्रिक गांव रजबा आते ही लोगों के आंखें भर आई। लोग सोशल डिस्टेंसिंग मे ही एमएलसी का अंतिम दर्शन किए। (Funeral of mlc Sunil singh)
कुछ क्षण निवास स्थान रखने के बाद ग्यारी गांव के एक डीह पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। जहां इनके बड़े पुत्र सुजीत कुमार ने अपने पिता को मुखाग्नि देने के साथ ही एमएलसी सुनील कुमार सिंह का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया।(Funeral of mlc Sunil singh)
पटना से पार्थिव शरीर पहुंचने से पूर्व दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर जिग्यासा के लिए रजबा गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों से बातचीत करने के बाद पुनः वापस लौट गए। दाहसंस्कार के दौरान सभी नियमों का पालन किया गया।(Funeral of mlc Sunil singh) इससे पूर्व एमएलसी सुनील सिंह के आकस्मिक निधन पर उनके पैतृक गांव रजवा में मातम छा गया। मंगलवार की रात जैसे ही यह खबर आयी तो वह आग की तरह फैल गई। (Funeral of mlc Sunil singh)
एमएलसी सिंह का इलाज पटना एम्स में चल रहा था। उन्हें कोरोना हो गया था। बुधवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव राजवा लाया गया जहां लोगों में अंतिम दर्शन के लिए हुजूम लग गया। इसके बाद उनके पार्थिक शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। स्वास्थ्य विभाग के छह कर्मी सहित स्थानीय प्रशासन व सगे संबंधी की मौजूदगी में उनका दाह संस्कार किया गया।(Funeral of mlc Sunil singh)
You must be logged in to post a comment.