मई,2,2024
spot_img

मुज़फ़्फ़रपुर में तिरहुत नहर का बांंध टूटा, दर्जनों गांवों समेत एनएच 28 पर भी चढ़ा पानी

spot_img
spot_img
spot_img

मुज़फ़्फ़रपुर में तिरहुत नहर का बांंध टूटा, दर्जनों गांवों समेत एनएच 28 पर भी चढ़ा पानीमुज़फ़्फ़रपुर,देशज न्यूज। मुजफ्फरपुर जिले के सकरा और मुरौल प्रखण्ड के सीमावर्ती इलाके के मोहमदपुर कोठी गांंव के समीप तिरहुत नहर का बांंध रविवार की अहले सुबह करीब बीस से तीस फ़ीट में टूट गया।

 

बांंध टूटने से कोरिगम्मा,झाप सहित दर्ज़नों गांंवों मे पानी फैल गया है । आसपास के करीब आधा दर्जन गाँव जलमग्न हो गये हैंं । लोग  पानी की तेज धारा देख कर काफी डरे हुए हैंं । लोगों ने बताया कि जिस हिसाब से पानी की रफ़्तार है ,गांव तो दूर रूपनपट्टी के समीप एनएच 28 पर भी पानी चढ़ जाएगा।

 

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| Contractor Ajay Mahakal Murder | अपराध की दुनिया से ताल्लुक...ठेकेदार अजय महाकाल का मर्डर, गोलियों से किया छलनी

तिरहुत नहर मूलतः बराज से आती है। इसमें गंडक नदी का पानी छोड़ा जाता है।  बूढ़ी गंडक परियोजना के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि मोहमदपुर कोठी में ही बूढ़ी गंडक का पानी  तिरहुत नहर में छोड़ा जाता है जिससे दबाब बढ़ जाने  के कारण  बांध टूट गया है  । इससे कहा जा सकता है कि तिरहुत नहर में दो नदियांं गंडक और बूढ़ी गंडक का पानी तेजी से निकल रहा है और आसपास का इलाका बाढ़ की चपेट में आने लगा है।मुज़फ़्फ़रपुर में तिरहुत नहर का बांंध टूटा, दर्जनों गांवों समेत एनएच 28 पर भी चढ़ा पानी घर के साथ साथ सैकड़ो एकड़ में लगी फसले भी इस तबाही का शिकार हो गयी हैंं जिससे आसपास के किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है । लोगो ने बताया कि सबसे ज्यादा दिक्कत इसलिए खड़ी हो गयी कि लोग घर में सोये ही थे कि इसी बीच बांध टूट गया और  किसी को भी सुरक्षित स्थान पर निकलने का  समय नही मिला।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Kishanganj News| गैस सिलेंडर की धधकी आग, मां समेत तीन बच्चों की जिंदा मौत

 

इसकी सूचना मिलते ही प्रभावित गांंवों मेंं तत्काल एनडीआरएफ की दो टीमें लगाई गई हैंं जो फंसे लोगों को   सुरक्षित स्थान तक पहुंंचायेंंगी ।  एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने कहा कि तिरहुत नहर का बांध अचानक टूट गया है ।कई गांव प्रभावित हुए हैंं और नए इलाकोंं में भी पानी का फैलाव जारी है ।muzaffarpur me tirhut naharमुज़फ़्फ़रपुर में तिरहुत नहर का बांंध टूटा, दर्जनों गांवों समेत एनएच 28 पर भी चढ़ा पानीउन्होंने बताया कि करीब तीस फ़ीट में बांध टूटा है । प्रशासन प्रभावित लोगों को  हर सम्भव मदद पहुंचा रहा है ।एनडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैंं ।पानी में फंसे  सभी प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने की कबायद शुरू हो गई है।muzaffarpur me tirhut nahar

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें