मई,4,2024
spot_img

राजनीतिक दलों से दरभंगा प्रशासन की बैठक, मतदान केंद्रों पर डीएम ने बांटे अनुभव, लिए सुझाव

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में मूल मतदान केंद्रों में स्थानांतरण व सहायक मतदान केंद्रों के अनुमोदन के संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक का आयोजन किया गया।

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान केंद्र पर यदि 1,000 से अधिक निर्वाचक हैं, तो सहायक मतदान केंद्र का गठन किया जाना है। इस क्रम में कुछ सहायक मतदान केंद्र मूल मतदान केंद्र परिसर में बनाए गए।कुछ सहायक मतदान केंद्र स्थान के अभाव के कारण मूल मतदान केंद्र परिसर से बाहर स्थापित किए गए थे।

राजनीतिक दलों से दरभंगा प्रशासन की बैठक, मतदान केंद्रों पर डीएम ने बांटे अनुभव, लिए सुझावभारत निर्वाचन आयोग की ओर से पुनः दिए गए निर्देश, यदि प्रस्तावित सहायक मतदान केंद्र भवन में स्थान उपलब्ध है।निर्वाचक को 2 किमी से अधिक न चलना पड़े, तो मूल मतदान केंद्र को ही प्रस्तावित सहायक मतदान केंद्र भवन में स्थानांतरित कर दिया जाए, के आलोक में दरभंगा जिला में कुल 18 मूल मतदान केंद्रों को सहायक मतदान केंद्र भवन में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव विभिन्न विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| भट्ठी में सुलगी शहनाईं | मामा की शादी में आए 5 नौनिहाल भांजे झुलसे गैस की भट्ठी में...

 

इनमें 78-कुशेश्वरस्थान(अजा)में 03, 79-गौड़ाबौराम में 03, 80-बेनीपुर में 02, 81-अलीनगर में 04, 82-दरभंगा ग्रामीण में 01, 84-हायाघाट में 02, 86-केवटी में 02, 87-जाले में 01, कुल 18 मतदान केंद्र शामिल हैं।

आयोग के निर्देशानुसार यदि चलंत मतदान केंद्र मूल मतदान केंद्र के परिसर में है, तो उसमें किसी परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है। उल्लेखनीय है कि दरभंगा में 40 चलंत मतदान केंद्र हैं। जिनमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। निर्देश दिया गया है कि यदि मूल मतदान केंद्र चलंत है और उसी परिसर में भवन उपलब्ध है, तो उस भवन में मतदान केंद्र स्थानांतरित कर दिया जाए, ऐसा कोई उदाहरण दरभंगा जिला में नहीं है। (rajnitik dalo se darbhanga)

यह भी पढ़ें:  Madhubani News, Harlakhi News ...अगले दिन भी पुलिस 'नदारद', 2 दुकानों में भीषण चोरी, तीसरी में ...

 

एस डी ओ बिरौल ने 78-कुशेश्वरस्थान विधानसभा के 10 मतदान केंद्रों के नाम में आंशिक संशोधन का प्रस्ताव दिया। राजनैतिक दलों की ओर से सर्वसम्मति से उपरोक्त सभी प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।(rajnitik dalo se darbhanga)

 

बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो, एडीएम श्री विभूति रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी दरभंगा सदर श्री राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्त्ता विभागीय जांच, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, दरभंगा सदर, उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे, तथा दरभंगा तथा बेनीपुर व बिरौल के एसडीओ व डीसीएलआर बैठक में ऑनलाइन शामिल थे।

राजनीतिक दल के जिला प्रतिनिधियों में एनसीपी के शैलेंद्र मोहन झा, आरजेडी के राम नरेश यादव, जदयू के अजय कुमार चौधरी, एलजेपी के देवेंद्र कुमार झा, आरएलएसपी के राजीव कुमार कुशवाहा, बीजेपी के जीवछ साहनी, सीपीएम के अविनाश कुमार ठाकुर, कांग्रेस के मो. असलम व बीएसपी के सुनील मंडल उपस्थित थे।(rajnitik dalo se darbhanga) राजनीतिक दलों से दरभंगा प्रशासन की बैठक, मतदान केंद्रों पर डीएम ने बांटे अनुभव, लिए सुझावराजनीतिक दलों से दरभंगा प्रशासन की बैठक, मतदान केंद्रों पर डीएम ने बांटे अनुभव, लिए सुझाव

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News Today | बेनीबाद पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी की गई पिकअप वैन के साथ 2 गिरफ्तार

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें