
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। डिविजनल चेंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले सोमवार को पुलिस प्रशासन के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एसएसपी गरिमा मल्लिक ने पुलिस प्रशासन की गरिमा बढ़ाते दरभंगा की सार्थक विकासात्मक गतिविधियों पर सिर्फ इतना भर कहा कि हम सर्वश्रेष्ठ देंगे। बस आपका साथ चाहिए। चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका ने मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से एसएसपी गरिमा मल्लिक, एसडीओपी अनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक सदर अजित के झा, नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, लहेरियासराय थानाध्यक्ष राम किशोर शर्मा, विवि थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, बेंता थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा, सदर थानाध्यक्ष राजन कुमार, कोतवाली थाना उदय शंकर, राज नारायण सिंह बहादुरपुर, गौतम कुमार मब्बी, आर एन सिंह, विवि, विजय कुमार सिंह, अजित कुमार नगर थाना को चादर, मोमेंटो से सम्मानित किया। श्री सुरेका ने कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शहर के सम्मानिय सभी पुलिस अधिकरियों का एक साथ सम्मान व स्वागत करना संभव नहीं है इसका मतलब यह नहीं है कि बाकियों को हम सम्मान नहीं देते। उन सबों की मेहनत के दम पर पुलिस कप्तान या बाकी अधिकारी का मनोबल बढ़ता है।
बरौलिया ने गिनाई शहर से गांव तक की अठारह समस्याएं
इस सम्मान समारोह में चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रधान सचिव विजय कुमार बरौलिया ने एसएसपी के समक्ष व्यापारियों की कुछ समस्याओं व कुछ सुझाव रखें। श्री बरोलिया ने कहा कि हम आपका ध्यान बाइक नवंबर की रात बिरौल बाजार के डोमी पूर्वे के यहां हुई डकैती व लूट की घटना की ओर दिलाना चाहते हैं। आज भी बिरौल बाजार के व्यवसायियों में डर व भय है। यातायात व्यवस्था की समय-समय पर समीक्षा के लिए आपके नेतृत्व में एक समिति का गठन किया जाना चाहिए जिसमें यातायात से संबंधित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए। वहीं उन्होंने अठारह समस्याओं को एसएसपी के सामने बारी-बारी से रखा।
एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा, यातायात व्यवस्था सुधरेगी, जल्द होगा निदान
एसएसपी गरिमा मल्लिक ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री सुरेका समेत सभी सदस्यों को आश्वस्त किया है कि उनके सुझाव पर पुलिस विभाग कार्रवाई करेगी। शहर की प्रमुख समस्या यातायात है। इस पर निश्चित रूप से अधिक ध्यान नहीं दिया गया है, लेकिन आने वाले समय में इस पर जरूर कार्य होगा। यातायात व्यवस्था पहले से अच्छी होगी। कुछ मुख्य स्थानों पर गश्ती की जरूरत है, वहां गश्ती तेज की जाएगी।

एसएसपी ने व्यापारियों से भी अनुरोध किया कि अपने व्यापारिक संस्थानों में सीसीटीवी लगवाएं। संस्थान के अंदर के साथ एक मुख्य द्वार पर व एक कैमरा रोड की तरफ जरूर लगाएं। उन्होंने सुझाया कि इस तरह अगर सभी व्यापारी सीसीटीवी कैमरे लगाते हैं तो हमारा शहर सीसीटीवी सर्विलेंस में रहेगा, जिससे अपराधियों पर नियंत्रण रखने में सुविधा होगी। साथ ही साथ उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वह अपने यहां जितने भी स्टाफ रखते हैं उनका एक बार पुलिस वेरीफिकेशन जरूर करवाएं। इससे बहुत हद तक क्राइम कंट्रोल किया जा सकता है। व्यापारियों के साथ भी छल नहीं होगा।
पुलिस अधिकारी भी हैं समाज के बीच के लोग, बेहतर समन्वय पर जोर
एसएसपी गरिमा मल्लिक ने कहा कि पुलिस विभाग में आए अधिकारी भी आप ही लोगों की तरह इसी समाज से आए हैं। पुलिस व व्यापारियों के बीच एक समन्वय रहे तो बेहतर काम हो सकता है। अभी हाल में हुई लूट की घटना पर कहा कि अगर व्यापारी ज्यादा कैश लेकर मार्केट में या बैंक में ही जा रहे हैं तो संबंधित थाना में भी एक बार सूचना दे सकते हैं, जिससे उन्हें इस तरह की असुविधा नहीं होगी।
पवन सुरेका ने कहा, व्यापारी रखें एसएसपी के बातों का ध्यान
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री सुरेका ने भी सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि सीसीटीवी जिन्होंने नहीं लगाया है वह जल्द ही लगा लें। उन्होंने एसएसपी गरिमा मलिक से भी अनुरोध किया कि अगर कहीं अपराध की घटना होती है और पुलिस प्रशासन वहां आसपास के किसी भी व्यापारी से सीसीटीवी फुटेज लेती है तो उस व्यापारी को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करें। एसएसपी गरिमा मलिक ने श्री सुरेका की बात को गंभीरता से लेते हुए तुरंत अपने सभी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया और कहा कि इस तरह की बात नहीं होनी चाहिए, ऐसे व्यापारियों की सुरक्षा हमारा कर्तव्य है l चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से डॉ. रामबाबू खेतान को भी उनकी ओर से ड्रग इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कराने के साहसिक कदम के लिए सम्मानित किया गया। समारोह का समापन कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गामी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआl

मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव सुशील जैन, उपाध्यक्ष शत्रुघ्न पंजियार, ओम प्रकाश सर्राफ, ओम प्रकाश अग्रवाल, अभिषेक चौधरी, मुकेश खेतान, सुशील बैरोलिया, पंकज अग्रवाल, शरद अग्रवाल, महेश जुम्नानी, डॉ. राज अरोरा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।






You must be logged in to post a comment.