पटना, देशज न्यूज। लॉकडाउन के बीच आज यानी मंगलवार से बिहार की सड़कों पर फर्राटे से बसें चलनी शुरू हो जाएंगी। मगर इसके लिए कुछ शर्तें भी सरकार ने रखीं हैं। इसके तहत, सरकार के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने बसों के संचाालन शुरू करने के साथ यात्रियों व बस चालकों के लिए गाइडलाइंस तय किए हैं।
जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग में महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। कल यानि मंगलवार से राज्य में बसों का परिचालन शुरू होगा। हालांकि इसके लिए गाइडलान जारी की गई और गाइडलाइन के अनुसार बसों का परिचालन करना होगा। सीट से ज्यादा बसों पर सवारी नहीं बैठाई जाएगी।
बसों को सैनिटाइज करना होगा और मास्क पहनकर जाने वालों को ही बस में सीट मिलेगी। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। अब लोगों को नियमित ट्रेनों के चलने का इंतजार है। बताया जा रहा है कि छह सितंबर(Bus Service In Bihar) के बाद ट्रेनों के नियमित परिचालन के संबंध में भी कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।
फिलहाल बसों का परिचालन शुरू कराया जा रहा है। निजी व सरकारी बसों का परिचालन होने पर लोगों को आने आने-जाने में सहुलियत होगी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में फिलहाल बसों के परिचान का निर्णय किया गया है।
बसों के परिचालन में भी पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और यात्रियों को मास्क पहनकर जाना होगा। बिना मास्क पहने जानेवालों को बसों में सीट नहीं मिलेगी। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी और बस को भी जब्त किया जा सकता है।