मई,6,2024
spot_img

पटना एयरपोर्ट से जल्द भर सकेंगे अंतरराष्ट्रीय उड़ान, दिखेंगी पूरे परिसर में मिथिला पेटिंग की खुशबू

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज।  पटना एयरपोर्ट से बहुत जल्द  अंतरराष्ट्रीय उड़ानें होंगी। वहीं, पूरे परिसर को नया लुक दिया जा रहा है। परिसर को  मिथिला पेटिंग से सजाया जाएगा। वहीं, जल्द ही नेपाल के लिए यहां से उड़ान संभव हो पाएंगीं। इसकी तैयारी तेज हो गई है।

 

टर्मिनल बिल्डिंग में जगह-जगह मिथिला पेंटिंग के साथ टिकुली कला की झलक दिखेगी। पूरा एयरपोर्ट का लुक नालंदा के खंडहर की तरह का होगा। परिसर के सामने एक शानदार बाग भी बनाया जाएगा, जिसे मधुबन नाम दिया गया है। ऊर्जा संरक्षण व हरित पट्टी का ध्यान भी रखा जाएगा। बिहटा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण प्रस्तावित के निर्माण बावजूद यह फैसला लिया गया।

पटना एयरपोर्ट पर अब हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद तेज हो गई है। अंतराष्ट्रीय उड़ान वाले एयरपोर्ट की मानिंद यहां का परिसर इमिग्रेशन काउंटर के साथ लैस होंगे। वहीं,  कस्टम विभाग के अधिकारी भी तैनात दिखेंगे। यहां से बहुत जल्द  नेपाल व अन्य जगहों पर छोटे जहाजों के जरिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भरी जाएंगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News@May5 : खेत में फंसी Tejashwi Yadav की Car! लड़खड़ाते निकले बाहर

 

परिसर को विस्तार देने व निर्माण कार्य तेज है। उम्मीद है, 2023 त यह पूरा हो जाएगा। एयरपोर्ट पर अब 4.5 मिलियन पैसेंजर की जगह आठ मिलियन पैसेंजर सालाना क्षमता विकसित किया जा रहा है। इसमें

कुल 1216.90 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। इसके तहत शानदार टर्मिनल बिल्डिंग, मल्टीलेवल कार पार्किंग, पांच मंजिला पार्किंग एरिया कार्गो कॉम्प्लेक्स, एयरपोर्ट फायर स्टेशन, एटीसी सह प्रशासनिक भवन बनेंगे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Lok Sabha Elections | BJP के गोपालजी ठाकुर, RJD के ललित यादव से Show Cause

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें