मई,19,2024
spot_img

दरभंगा के नामचीन चिकित्सकों ने कहा, उचित आहार, मास्क, शारीरिक दूरी से हारेगा कोरोना

spot_img
spot_img
spot_img

उचित आहार-विहार व जनजागरूकता से हारेगा कोरोना : डॉ. प्रवीर, कोरोना वायरस से बचाव में मास्क का प्रयोग व शारीरिक दूरी रामबाण : डॉ.अनिल, रोटरी क्लब दरभंगा मिडटाउन की ओर से कोरोना महामारी पर सही व पूर्ण जानकारी देने को सचिव विशाल गौरव के संचालन व आयोजकत्व में आयोजितआयोजित, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने श्रोताओं के प्रश्नों का समुचित उत्तर देकर उनकी शंकाओं का किया समाधान

दरभंगा, देशज टाइ म्स न्यूज। रोग प्रतिरोधक क्षमता को स्थाई रूप से बढ़ाने की कोई दवा नहीं है,बल्कि यह पौष्टिक व संतुलित आहार, व्यवस्थित दिनचर्या, योग- प्राणायाम,शारीरिक श्रम- व्यायाम व तनाव मुक्त दिनचर्या से प्राप्त किया जा सकता है। भोजन में फल-फूल,हरी सब्जी,दाल- दूध,अंकुरित अनाज व अल्प ड्राई फ्रूट्स के सेवन से हमारी रोग निरोधी क्षमता स्वत: बढती है जो हमें कोरोना जैसे बीमारी से लड़ने में मदद करता है।

 

यह बातें रोटरी क्लब दरभंगा मिटाउन की ओर से ‘शिक्षक दिवस’ के मौके पर शिक्षकों व छात्रों के लिए कोरोना महामारी के संबंध में सही व पूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित बेवीनार को संबोधित करते  प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रवीर सिन्हा ने कहीं।दरभंगा के नामचीन चिकित्सकों ने कहा, उचित आहार, मास्क, शारीरिक दूरी से हारेगा कोरोना

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News|Darbhanga Inter School Quiz Competition Inquisitive News| Holy Cross सरताज, Cinderella बना Runner Up, Harrow का दबदबा, रहा Third

उन्होंने अनेक मिथकों की चर्चा करते हुए कहा कि केवल 2 से 3% केस ही सीरियस होते हैं,जबकि भारत में 1.5 से 2% ही मृत्यु दर है।अपने उचित आहार-विहार तथा जन जागरूकता से कोरोना को हराया जा सकता है।

चिकित्सक डॉ. अनिल नारायण सिंह ने कहा, कोरोना वायरस से बचाव में मास्क का प्रयोग व शारीरिक दूरी रखना रामबाण है। इसका वायरस हमारी नाक,आंख व मुंह से शरीर में पहुंचकर श्वसन नली को मुख्यतः प्रभावित करता है। इससे फेफड़े हृदय,लीवर, किडनी व गुर्दा आदि भी प्रभावित होता है।सुरक्षा ही कोरोना का बचाव है।वैसे देश-विदेश में अनेक दवा व वैक्सीन ट्रायल में हैं,पर यह अगले वर्ष में ही आम लोगों के लिए उपलब्ध हो पाएंगे।

चिकित्सक डॉ. अमिताभ सिन्हा ने कहा, अभी भी लोगों में कोरोना के बारे में सही व पूर्ण जानकारी नहीं है, क्योंकि यह नई बीमारी है, जिसके लक्षण बदलते रहे हैं। यह सिर्फ अपने लक्षणों से नहीं,बल्कि जांच से ही पकड़ में आता है।संक्रमित व्यक्ति, वृद्ध तथा बीमार व्यक्ति को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News|Manigachi News| मनीगाछी के दबंग, नाले को भरा, बना लिए खेत, खड़े किए झोपड़ी...कोई सरकारी जमीन पर चलकर तो देखे...रोक देते हैं...

 

उन्होंने रोटरी क्लब की ओर से कोविड-19 में की गई समाजसेवा का विस्तार से वर्णन करते बताया, भारत में क्लब की 400 शाखाएं हैं,जिनमें डेढ़ लाख सदस्य समाजसेवा से सीधे जुड़े हुए हैं।

डॉ. कैलाश प्रसाद सिंह ने कहा, होम्योपैथी चिकित्सा में लक्षण के आधार पर इलाज होता है। यह सस्ती पद्धति है,जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।इसमें ऐसी दवा दी जाती है,जिससे बीमारी हो ही नहीं,पर यदि हो जाए तो उसका भी अचूक इलाज किया जाता है।दरभंगा के नामचीन चिकित्सकों ने कहा, उचित आहार, मास्क, शारीरिक दूरी से हारेगा कोरोना

वेबीनार में डॉ. अभिषेक सराफ,डॉ. बीबी शाही,डॉ.अंजू कुमारी,डॉ.रंजीत कुमार, डॉ.अयोध्यानाथ झा,डॉ. भक्तिनाथ झा,डॉ. शंभु मंडल, प्रो. एम आई अहमद,डॉ. विनोद सिंह,भैरव चौधरी,डॉ.आलोक कुमार,रंजीत कुमार चौरसिया,अशोक कुमार चौधरी,डॉ. संजीव मिश्रा, संजय मिश्र आदि सहित 60 से अधिक व्यक्तियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| सुपौल-बेनीपुर मुख्य सड़क का विष्णुपुर मोड़...Accident का Turning Point...इस बार Scorpio... अज्ञात...क्षतिग्रस्त

चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने बताया, आज लोग सामाजिक लांछना से बचने के लिए कोरोना जांच नहीं कराते हैं और ऐसे कुछ संक्रमित लोग समाज में दूसरों को भी अनजाने में संक्रमित करते हैं।  हमें व्हाट्सएप पर मिल रही गलत जानकारी से बचते हुए, विशेषज्ञों से ही सही जानकारी लेनी चाहिए।

 

उन्होंने बताया कि कोरोना बीमारी कोई कलंक नहीं है, क्योंकि अनेक गणमान्य लोग आगे आकर स्वयं के संक्रमित होने की जानकारी दी और दूसरों से भी जांच कराने का आग्रह किया है।

क्लब के सचिव विशाल गौरव के संचालन एवं आयोजकत्व में आयोजित वेबीनार में अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब के अध्यक्ष डा नीरज प्रसाद ने क्लब के मिडटाउन शाखा की गतिविधियों की पूरी जानकारी दी।  धन्यवाद ज्ञापन करते डॉ.आर एन चौरसिया ने वेबीनार का आउटकम प्रस्तुत किया।दरभंगा के नामचीन चिकित्सकों ने कहा, उचित आहार, मास्क, शारीरिक दूरी से हारेगा कोरोना

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें