मई,3,2024
spot_img

दरभंगा में मास्क चेकिंग,10607 लोगों पर जुर्माना,बहेड़ा-बेनीपुर ने लगाए 1362 लोगों पर दंड

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज न्यूज। दरभंगा जिला प्रशासन ने चार सितंबर से अभी तक जिले के 34 थानों व दो  कार्यालयों की ओर से चलाए गए मास्क चेकिंग अभियान में कुल 10607 लोगों से जुर्माना की वसूली की है। जिसमें नेहरा ओपी की ओर से अब तक 165 व्यक्तियों से जुर्माना की राशि वसूली की गई।

 

वहीं, बड़गांव ओपी थाना 229, कुशेश्वरस्थान थाना 502, जमालपुर थाना 124, घनश्यामपुर थाना 252, बिरौल थाना 205, वाजितपुर ओपी थाना 118, सकतपुर थाना 434, बहेड़ी थाना 739, मनीगाछी थाना 504, अलीनगर थाना  350, बहेड़ा थाना, बेनीपुर 1362, रैयाम थाना  132, केवटी थाना 179, कमतौल  304, जाले थाना 263, सिंहवाड़ा थाना 474, सिमरी थाना  193, मोरो थाना  201, विशनपुर थाना  119, हायाघाट थाना 202, ए.पी.एम थलवारा 216, फेकला ओपी थाना  72, पतोर ओ पी थाना 140, बहादुरपुर थाना 197, भालपट्टी ओपी थाना 128, सोनकी थाना 108, मब्बी ओपी थाना 236, सदर थाना 218, विश्वविद्यालय थाना 460, कोतवाली चौक ओपी थाना 220, बेता ओ.पी 352, लहेरियासराय थाना 717, नगर थाना की ओर से 149 व्यक्तियों से जुर्माना वसूल किया गया। (darbhanga me mask)

इसके साथ ही जिला परिवहन कार्यालय की ओर से 93  व उत्पाद अधीक्षक, दरभंगा की ओर से मास्क चेकिंग के दौरान 350 व्यक्तियों से जुर्माना की वसूली की गयी है। (darbhanga me mask)

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| भट्ठी में सुलगी शहनाईं | मामा की शादी में आए 5 नौनिहाल भांजे झुलसे गैस की भट्ठी में...

जानकारी के अनुसार, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग की ओर से कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ने की सूचना देते हुए सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का शत-प्रतिशत व्यक्तियों द्वारा उपयोग सुनिश्चित कराने के लिए निर्गत आदेश के आलोक में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने चार सितंबर से अगले दस दिनों तक पूरे जिले में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के उपयोग की जांच करने व उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को दंडित करने के लिए सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया था। (darbhanga me mask)

इसके तहत  जिला स्तर पर एक मास्क इनफोर्समेंट सेल का गठन किया गया, जिसका दूरभाष संख्या – 06272-245055 है। जिला क्षेत्र में मास्क/वाहन की जांच के लिए  दंडाधिकारीववं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जिनके द्वारा वाहन एवं मास्क की जांच की जा रही है। (darbhanga me mask)

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Murder In Chapra | मॉर्निंग वॉक पर निकले ITI संचालक की गोली मारकर हत्या, थाना से 100 मीटर की दूरी पर Early Morning Sensation

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें