अप्रैल,28,2024
spot_img

दरभंगा में राजद की लालटेन जलने से पहले भुक-भुकाई, खेड़िया ने खोला गामी के खिलाफ मोर्चा

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स् ब्यूरो। तो क्या यह मान लिया जाए हायाघाट से जदयू विधायक रहे और वर्तमान में राजद के दरभंगा शहर से उम्मीदवार अमरनाथ गामी के खिलाफ पिछले चुनाव में राजद की टिकट से लड़े व दरभंगा के पूर्व मेयर राजद के कद्दावर नेता ओमप्रकाश खेड़िया ने एलान-ए-जंग छेड़ दिया है।

शनिवार को राजद के वरीष्ठ नेता व पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया के आवास पर हुई दरभंगा शहरी विधान सभाक्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की बैठक व दिनभर उनसे मुलाकात कर अपना समर्थन व्यक्त करने वालों के हसरतों से तो साफ है, खेड़िया गामी के लिए फिलहाल मुसीबत बनने जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, आज सुबह खेड़िया से मिलने वालों दो दर्जन से अधिक दरभंगा शहर के वार्ड पार्षद व ग्रामीण क्षेत्र के मुखिया उपस्थित थे। दरभंगा शहरी क्षेत्र से राजद की ओर से ओमप्रकाश खेड़िया को टिकट नही दिए जाने पर सबों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Alinagar News| मौत बुला लाई...Mumbai से शनिवार सुबह पहुंचे घर, ताला खोला, अंदर गए...लगी करंट...मौत

वक्ताओं ने कहा, पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता को टिकट नहीं देकर बाहर से आये उम्मीदवार को टिकट देना बहुत ही गलत हुआ है । पार्टी का यह निर्णय आत्मघाती सिद्ध हो सकता है । उपस्थित लोगों ने कहा, वर्ष 2015 के चुनाव ने श्री खेड़िया ने अपने बल बूते 71000 हजार वोट प्राप्त किया था जो ऐतिहासिक है।

आमजन के मनोभाव को नही समझकर कुछ लोगों के स्वार्थ मे लिया गया यह निर्णय राजद के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है। उपस्थित लोगों ने ओमप्रकाश खेड़िया के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते  उन्हे आश्वस्त किया, हमलोग आपके सभी निर्णय में साथ हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Radiance Classes का IIT JEE Results में जलवा, 15 में 13 छात्रों ने मारी बाजी, Krishna Raj@Rank 86, Director Captain Ashutosh Kumar Jha ने कहा, सर्वश्रेष्ठ मेधाशक्ति ही पहचान

इस अवसर पर उपस्थित लोगों में शीशो पश्चिमी सरपंच मतलूब अरमान, पंचायत समिति सारा मोहोमद डोमु सहनी,जुगल पासवान,पैक्स अध्यक्ष सारा मोहमद भरत यादव,सहबाजपुर मुखिया नाशिर, सहबाजपुर सामाजिक कार्यकर्ता,मन्नान, कांशी तबरेज आलम
दरभंगा शहर के वार्ड पार्षद अजय जलान, नुशरत निखत प्रवीण, आलम, उपेंद्र शर्मा, लाला भाई, भगवान ठाकुर, मिथलेश जी,विनोद मंडल, बिशम्बर पासवान, सुदीश, विष्णु,सुबोध, नरेश सहनी,प्रमोद शाह, मो. अब्दुल्ला समेत अन्य लोगों में पूर्व पार्षद नारद यादव, शब्जा भाई,नगर अध्यक्ष वरुण महतो, प्रधानमहासचिव सचिन राम, नगर प्रवक्ता रंजीत यादव, राजद नेता दीपक यादव, कुंदन महतो समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:  Bihar News|Patna Crime News| चाचा-भतीजे पर बाइक सवारों का कातिलाना फायरिंग, गोली सीने के आर-पार, खल्लास

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें