back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 26, 2025

नाबालिक के साथ शादी रचा रहा अधेड़ पहुंचा हवालात

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

नाबालिक के साथ शादी रचा रहा अधेड़ पहुंचा हवालातआकिल हुसैन मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। नगर थाना पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के गंगासागर स्थित काली मंदिर परिसर में नाबालिग लड़की से विवाह रचा रहे एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए अधेड़ व्यक्ति को पुलिस नाबालिग के साथ पूरे परिवार को नगर थाने लाकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि काली मंदिर में एक परिवार की ओर से नाबालिग लड़की की शादी करायी जा रही है। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर उमेश सिंह काली मंदिर पहुंचे। जहां वरमाला हो चुकी थी, सिर्फ सिंदूरदान की रस्म बांकी थी। पुलिस ने उक्त 32 वर्षीय व्यक्ति को नाबालिग लड़की व परिवार के सभी सदस्य को पुलिस थाने ले आई। दोनों शादी के जोड़े में वरमाला गर्दन में डाले हुए थाने में पहुंचे। उक्त व्यक्ति राजनगर प्रखंड क्षेत्र के केवलपट्टी गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह, खजौली थाना के क्षेत्र एक गांव निवासी उषा कुमारी (काल्पनिक नाम) के साथ शादी कर रहा था। दुल्हा 32 वर्षीय प्रवीण कुमार व दुल्हन सातवीं वर्ग की छात्रा उषा कुमारी है। नगर थाना पर दुल्हन उषा कुमारी ने बताया कि वह कपड़िया पाली मध्य विधालय में सातवीं वर्ग की छात्रा हैं। वहीं, दुल्हा प्रवीण कुमार ने बताया कि ओरेंज मैरेज है। दुल्हा के वकौल लड़की बालिग है।नाबालिक के साथ शादी रचा रहा अधेड़ पहुंचा हवालात

- Advertisement -

लड़की की मां व मेरे माता, पिता, बहन व भाई सभी लोग शादी में भाग लेने के लिए आए हुए हैं। इधर, नगर थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने दुल्हा से लड़की के बालिग होने का प्रमान पत्र मांगा,तो दुल्हा प्रवीण कुमार ने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। वहीं, नगर थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पूरे मामले की जांच होने जाने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, नाबालिग लड़की से सात साल पूर्व नवम्बर 2011 में ही प्रवीण कुमार की शादी समस्तीपुर की एक लड़की से हुई थी लेकिन शादी अधिक दिन तक नही चल पाई। शादी के तीन वर्ष बाद ही प्रवीण व उसकी पहली पत्नी अलग हो गई। प्रवीण के पिता प्रदीप कुमार सिंह ने उक्त जानकारी दी। प्रवीण के पिता ने आगे बताया कि पहली पत्नी से प्रवीण  का तलाक कार्ट के माध्यम से हो चुका है। प्रवीण की पहली पत्नी कहीं और शादी रचा चुकी है जबकि नाबालिग लड़की की मां ने बताया कि प्रवीण के गांव एक बिचौलिए रंजन कुमार नाम का आदमी है,जो दोनों तरफ का संबंधी है। उसकी मां ने आगे बताया कि प्रवीण धनी-मनी हैं। वह बोकारो में रहता है जब कि मैं एक गरीब परिवार से हूं। जहां बचौलिए ने धन का प्रलोभन देकर शादी कराने को लाया था।नाबालिक के साथ शादी रचा रहा अधेड़ पहुंचा हवालात

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

बिहार में Delhi Police Exam Scam का बड़ा खुलासा: फर्जी अपहरण और करोड़ों की ठगी, 7 गिरफ्तार

Delhi Police Exam Scam: शिक्षा के मंदिरों में जब सौदागर घुस जाएं, तो भविष्य...

West Bengal Elections: अभिषेक बनर्जी की ‘विजय योजना’, 2026 चुनाव से पहले TMC का ‘मास्टरस्ट्रोक’

West Bengal Elections: जैसे किसी अनुभवी जौहरी की निगाहें हर पहलू को परखती हैं,...

West Bengal Politics: तृणमूल का ‘विजय संकल्प’: 2026 चुनाव के लिए अभिषेक बनर्जी की ‘विजय योजना’

West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल में बिछने लगी है सियासी रणभूमि, जहां हर चाल,...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें