दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। जनकपुरी स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर पार्टी के जिला पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी, विस्तारक,मोर्चा के अध्यक्षों की बैठक जिलाध्यक्ष हरि सहनी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई। बैठक में सभी विधानसभा प्रभारियों ने अपने क्षेत्र के बूथों की टोली, शक्ति केंद्रों की टोली, मंडलों की टोली, मठ–मंदिर के पुजारियों व महंथ की सूची, मोटरसाइकिल धारकों की सूची, मोर्चा व प्रकोष्ठ की सूची जिला प्रभारी रामकुमार झा को सुपुर्द किया। बैठक को संबोधित करते हुए दरभंगा लोकसभा के प्रभारी सह जिला प्रभारी रामकुमार झा ने कहा, आगामी सोलह दिसंबर को लहेरियासराय में भाजपा दरभंगा लोकसभा का परिवार संपर्क अभियान के तहत विधानसभा टोली सह प्रशिक्षण वर्ग आयोजित होगा। इस प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं को 17 से 31 दिसंबर तक होने वाले परिवार संपर्क अभियान की जानकारी दी जाएगी, जिसके तहत घर–घर जाकर केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे गरीब कल्याण कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी।
क्षेत्रीय विस्तारक राजेंद्र मंडल ने कहा क भाजपा केंद्र सरकार के कार्यों के आधार पर ही लोकसभा चुनाव जीतेगी। विपक्ष के पास न तो नेता है, न नीति है और न ही साफ नीयत है। पूरा विपक्ष सिर्फ अफवाह फैलाने में माहिर है। विपक्ष के अफवाह का जबाब देश की जनता आने वाले लोकसभा चुनाव मे जरूर देगी। विपक्ष के लोग आम जनता को धर्म,सम्प्रदाय व जात-पात में बांटने का कुकृत्य कर रहा है जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ–सबका विकास पर आधारित काम करते हैं। बैठक में पूर्व विधान पार्षद मिश्रीलाल यादव, जिला महामंत्री संजीव साह, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, शिवजी यादव, जिला उपाध्यक्ष विजय चौधरी, सुजीत मल्लिक, प्रदीप ठाकुर, जिला मंत्री संतोष पासवान, जिला प्रवक्ता रमाशंकर ठाकुर, जिला मिडिया प्रभारी मुकुंद चौधरी, अमलेश झा, विवेकानंद पासवान, धर्मशीला गुप्ता, संजीव गुप्ता, संजय राय समेत सभी विस्तारक उपस्थित थे।