मुजफ्फरपुर, खबरयुग। कैश वैन से बड़ी रकम लूटने की नीयत से जुटे अंतर जिला लुटेरा गिरोह के सरगना समेत चार अपराधियों सारण हरपुर परसा के सन्नी अंसारी व लालबाबू मियां उर्फ अफताब आलम, सरैया बहीलबाड़ा कमतौल के कंचन शुक्ला और तुर्की मधौल के दुखन साह को पुलिस ने दो देसी पिस्टल, चार कारतूस, चार मोबाइल सेट समेत गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के पास से पुलिस को कई अन्य सामान भी मिले हैं। गुरुवार को यह जानकारी देते तेजतर्रार एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि कैश वैन से बड़ी रकम की लूट की नीयत से सभी अपराधी तुर्की के मधौल स्थित एक लॉज में जुटे थे। डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को हथियार के साथ दबोचते हुए उनको संरक्षण देने वाले लॉज मकान मालिक दुखन साह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ शीघ्र ही चार्जशीट दायर कर स्पीडी ट्रायल चलाई जाएगी। दो दर्जन से अधिक वारदातों में इनकी संलिप्तता है। सभी तुर्की के मधौल स्थित उक्त लॉज में शरण लिए हुए थे। सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर सभी को दबोच लिया गया। इस दौरान एक अपराधी ने भागने की कोशिश की जिसे खदेड़कर पकड़ा गया। छापेमारी में डीएसपी के साथ तुर्की ओपी प्रभारी राजू मिश्रा, योगेंद्र प्रसाद, अनूप कुमार, राजेश कुमार, लालबाबू प्रसाद व सारण पुलिस के कई पुलिसकर्मी शामिल थे।