back to top
27 दिसम्बर, 2024
spot_img

रूकी किस्त, बन गया उचक्कों का अड्‌डा

spot_img
spot_img
spot_img

रूकी किस्त, बन गया उचक्कों का अड्‌डा आकिल हुसैन मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। करीब आठ वर्ष पूर्व बेनीपट्टी प्रखंड के परिसर में निर्माण होने वाला मनरेगा भवन अब तक अधूरा पड़ा हुआ है। उक्त अधूरे भवन के निर्माण में लाखों रुपए खर्च किए जा चुके है। स्थिति यह है कि अब आधे भवन के निर्माण के बाद अचानक विभाग ने भवन का निर्माण नहीं कराने की फरमान जारी कर दिया। इससे उक्त मनरेगा भवन का निर्माण पूर्ण नहीं कराया जा सका। सूत्रों की मानें तो मनरेगा योजना के सभी कार्यों के लिए एक अलग भवन के निर्माण के लिए करीब अस्सी लाख की राशि से भवन निर्माण कराने की योजना थी। उक्त भवन का शिलान्यास तत्कालीन विधायक विनोद नारायण झा व प्रमुख अन्नू देवी ने किया था। शिलान्यास के बाद भवन निर्माण की पहली किस्त से भवन का निर्माण कार्य बीडीओ ने कराई, लेकिन दूसरी किस्त से पूर्व ही विभाग ने भवन के निर्माण के औचित्य पर सवाल उठाते हुए भवन निर्माण की दूसरी किस्त रोक दी। जानकारी के अनुसार तब से उक्त भवन अधूरा निर्माण होकर खंडहर होने की राह जोह रहा है। जानकारों की मानें तो उक्त भवन को पूर्ण कराकर किसी अन्य विभाग को सौंप देना चाहिए,ताकि लाखों की लागत से पूर्ण भवन का उपयोग किया जा सके। जानकारी के अनुसार, प्रखंड परिसर में अर्धनिर्मित मनरेगा भवन के निर्माण कार्य रोक के बाद भवन जर्जर हो रहा है। दूसरी किस्त के भुगतान नहीं होने से भवन का खिड़की के साथ प्लास्टर भी नहीं कराया गया है। उधर, स्थानीय लोगों की माने तो उक्त भवन में देर शाम के बाद असमाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है।रूकी किस्त, बन गया उचक्कों का अड्‌डा

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें