
राहुल सिंह केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत ग्रामीण बेरोजगार युवकों को रोजगार, स्वरोजगार व रोजगार परक मुफ्त कौशल प्रशिक्षण के बाद नौकरी के लिए जिला जीविका की ओर से एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन शुक्रवार को रामेश्वरनाथ धर्मशाला में किया गया। मेले का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रेखा देवी, बीडीओ महेश चंद्र, जिला परियोजना प्रबंधक मुकेश तिवारी सुधांशु, सीओ अजीत कुमार झा, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र चौपाल व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. निर्मल कुमार लाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष के न्यूनतम 5वीं से ऊपर योग्यता रखने वाले लगभग 688 बेरोजगार युवक व युवतियों का निबंधन हुआ। इसमें विभिन्न कंपनियों की ओर से 242 उम्मीदवारों का चयन प्रथम चरण में किया गया। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना प्रशिक्षण के लिए 286 का व स्वरोजगार में कौशल प्रशिक्षण के लिए 62 का चयन किया गया। इस रोज़गार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों वर्दमानयान, नवभारत फर्टिलाइजर,शिव शक्ति एग्रो, वीकेसी. फुटवियर, पीपल ट्री, एसआईएस, डोमिनोस,सेंटआरसेटी के साथ ही कई अन्य कंपनी व दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत मुफ्त आवासीय कौशल प्रशिक्षण उपरांत नौकरी के लिए कई प्रशिक्षण संस्थान के प्रतिनिधियों की ओर से ग्रामीण बेरोजगारों को नियोजित किया गया। मौके पर प्रबंधक रोजगार विश्वजीत कुमार सुमन , प्रखंड परियोजना प्रबंधक रवि रंजन, प्रखंड जीविका कर्मी श्रीदेव सिंह कमल, रंजित कुमार, रमेश कुमार , जगन्नाथ कुमार, रूपा कुमारी, वर्षा कुमारी व एमआईएस प्रणव कुमार, राजेश कुमार झा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.