मई,3,2024
spot_img

हरलाखी में नल-जल योजना की जांच में सामने आई गड़बड़ी, कई लोगों की फंसी गर्दन

spot_img
spot_img
spot_img

हरलाखी रिपोर्टर, देशज टाइम्स/ मधुबनी  ब्यूरो। स्थानीय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में हर घर नल का जल योजना की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के क्रम में गड़बड़ी भी उजागर होने लगी है। योजना में गड़बड़ी को लेकर कई संवेदकों की गर्दन फंस सकती है। कईयों पर गाज गिर सकती है। जबकि कई मुखिया और वार्ड सदस्यों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

इस दौरान बीडीओ अरविंद कुमार सिंह के निर्देश पर बुधवार को बौरहर पंचायत में हर घर नल का जल योजना की जांच शुरू की गई। बीडीओ ने स्थानीय मुखिया पति रामाशीष दास व सभी वार्ड सदस्यों को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि जिला पदाधिकारी के आदेश पर योजना की जांच चल रही है।

योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि बौरहर पंचायत में नल जल योजना की जांच की गई है। जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जांच अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट शाम तक जमा करने का भी निर्देश दे दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News|Harlakhi News| भारतीय और नेपाली मुद्रा के साथ India-Nepal Border Post Pipraun पर संदिग्ध धराया

जांच रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट को कंपाइल कर संबंधित वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी पाए जाने पर दोषियों पर कार्रवाई की अनुशंसा वरीय पदाधिकारी से की जाएगी।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें