बहादुरपुर, देशज टाइम्स संवाद। बहादुरपुर प्रखंड के तारालाही में भूमि अधिकार आंदोलन तेज करने के नारे के साथ भाकपा माले तारालाही पंचायत कमेटी के बैनर तले तारालाही होरना पोखर ग्रिड के मैदान में दलित- एकजुटता सभा का आयोजित किया गया। दलित गरीब एकजुटता सभा की अध्यक्षता मो. सैफीकुल, रामचंद्र राम, उत्तम पासवान की तीन सदस्यीय अध्यक्षमंडल ने किया। सभा का संचालन खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष गणेश महतो ने किया। सभा को भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, माले राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार, खेग्रामस प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी पासवान, खेग्रामस जिला अध्यक्ष जंगी यादव, किसान महासभा के जिला अध्यक्ष शिवन यादव, भाकपा माले हनुमाननगर प्रभारी पप्पू पासवान, नगर सचिव सदीक भारती, माले जिला कमेटी सदस्य हरि पासवान, सुरेंद्र पासवान, एक्टू नेता रामनारायण पासवान, विनोद सिंह, विलक्षण यादव, सुनीता देवी, लखिया देवी, अमर पासवान, सविता देवी, सत्यनारायण पासवान, बच्चिया देवी ने सभा को संबोधित किया। माले नेताओं ने कहा कि नीतीश सरकार भूमिहीनों को ज़मीन देने में नकारा साबित हुई है। गरीबों के बीच बसने के लिए जमीन का भीषण संकट हैं। सरकारी घोषणा के अनुसार पांच डिसमिल ज़मीन कही भी नहीं दिया जा रहा हैं। सरकारी जमीन दबंगो- भू माफियाओं के कब्जे में हैं। जब गरीब सरकारी जमीन खोज कर बस रहें हैं तो उन्हें डराया-धमकाया जा रहा हैं। इसके खिलाफ दलित-गरीबो को एक होकर मुकाबला करना होगा। बीस दिसंबर को बहादुरपुर प्रखंड-अंचल पर भूमिहीनों का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करने की घोषणा की गई।
- Advertisement -




You must be logged in to post a comment.